शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

लखनऊ :पैमाइश के नाम पर रिश्वत लेते हुए लेखपाल गिरफ्तार।||Lucknow: Lekhpal arrested while taking bribe in the name of measurement.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पैमाइश के नाम पर रिश्वत लेते हुए लेखपाल गिरफ्तार।
◆एंटी करप्शन टीम ने बिछाया फंस गए लेखपाल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के विभूति खण्ड इलाके में एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया कर गिरफ्तार कर लिया।जमीन पैमाइश के नाम पर मांगे थे।
लखनऊ :
मिली जानकारी के अनुसार थाना विभूतिखंड के विराजखंड इलाके में एक प्राइवेट कंपनी के अधिकारी रहते हैं। उनकी चिनहट के कमता इलाके में लगभग एक करोड़ रुपये कीमत की जमीन है। वह उक्त जमीन पर निर्माण करवाना चाह रहे थे। जमीन की पैमाइश के लिए उन्होंने सदर तहसील में तैनात लेखपाल राजू सोनी से संपर्क किया। राजू ने पैमाइश और रिपोर्ट लगाने के एवज में उसने 8 लाख रुपये की मांग की थी। सारे पेपर पूरे होने के बावजूद भी रुपये की मांग होने पर पीड़ित ने इसकी जानकारी अपने अधिवक्ता को दी।
अधिवक्ता ने पीड़ित को लेखपाल के रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन विभाग से करने की सलाह दी। पीड़ित ने शिकायत एंटी करप्शन से की। इस पर एंटी करप्शन की एक ट्रेप टीम को गठन किया गया।
पीड़ित प्राइवेट कंपनी अधिकारी ने लेखपाल राजू सोनी से रुपये कम करने के लिए कहा तो उसने आठ लाख की जगह पांच लाख रुपये देने की बात कही। पीड़ित ने और रुपये कम कराए तो आखिर में लेखपाल ने तीन लाख रुपये से एक रुपये कम न करने की बात कही। तीन लाख रुपये में डील तय हुई। शुक्रवार को लेखपाल ने पीड़ित को एक लाख रुपये बतौर एडवांस देने के लिए थाना विभूति खण्ड क्षेत्र विराजखंड मार्केट बुलाया। इस बीच पीछे से एंटी करप्शन की ट्रेप टीम ने लेखपाल राजू सोनी को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।आरोपी लेखपाल को विभूतिखंड थाने मे दाखिल किया गया है और एंटी करप्शन की तरफ से उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है। 
थाना विभूति खण्ड इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घूस लेने के मामले मे केस दर्ज किया गया है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।