लखनऊ :
प्रधानाचार्य को हटाने की प्रबंधक ने जारी की नोटिस,शिक्षक संघ ने जताया विरोध।
◆शिक्षक संघ ने बैठक कर प्रबंधक श्रीकांत साहू पर लगाया आरोप।
दो टूक : लखनऊ के तेलीबाग बाजार में स्थित राम भरोसे मैकूलाल इंटर कॉलेज फिर सुर्खियों में है कॉलेज प्रबंधन ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य को उसके पद से हटाने के लिए नोटिस जारी की है इसे शिक्षक संघ ने प्रबंधक की गुंडागर्दी बताते हुए शिक्षकों का शोषण करने का तरीका बताया है।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने प्रबंधक द्वारा कॉलेज परिसर में किए जा रहे अनैतिक कार्यों का विरोध किया था जिससे वह बौखलाए हुए हैं।
जब कि जिला विद्यालय निरीक्षक की अनुमति के बिना किसी भी शिक्षक को उसके पद से हटाया नहीं जा सकता, लेकिन वह अपने प्रबंधक होने का नाजायज फायदा उठाना चाहते हैं जिसका शिक्षक संघ खड़ा विरोध करता है, और जरूरत पड़ी तो प्रबंधन के खिलाफ न्यायालय की शरण ली जाएगी।
प्रबंधक पर यह हैं आरोप ।
प्रधानाचार्य डॉ रामचंद्र ने बताया कि प्रबंधक ने अनैतिक तरीके से धन कमाने के लिए जहां कॉलेज की जमीनें बेच दी है वही बची जगह में वैवाहिक आयोजन पटाखा बाजार कम्बल गर्म कपड़ों की बाजार लगवाते हैं,जिसकी अनुमति प्रधानाचार्य से नहीं ली जाती,पैसे का सदुपयोग कॉलेज के सुंदरीकरण और सुविधाओं के लिए नहीं किया जाता और जब इस पर चर्चा की बात आती है तो प्रबंधक अपने पद और पहुंच का दुरुपयोग करता है।