मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

लखनऊ : रोहणी मोंटेसरी स्कूल में मंगलमान कार्यक्रम का हुआ आयोजन।||Lucknow : Mangalmaan program was organized in Rohini Montessori School.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
रोहणी मोंटेसरी स्कूल में मंगलमान कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
दो टूक : लखनऊ, कानपुर रोड स्थित रोहिणी मोंटेसरी स्कूल में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को सामाजिक मुद्दों जैसे स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ा गया।
सांस्कृतिक ज्ञान की परीक्षा: कक्षा 6 से 10 तक के 80 विद्यार्थियों ने एक रोमांचक सांस्कृतिक ज्ञान परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा में रामायण, महाभारत, वेद, गीता के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए। प्रोफेसर रामकुमार तिवारी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रश्नों के जवाब देते हुए भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में इसकी भूमिका पर जोर दिया।
स्वच्छता का संदेश: मुख्य अतिथि गणेश ताम्रकार ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वच्छता ही ईश्वर का निवास है। उन्होंने सभी को अपने घर, मोहल्ले और स्कूल को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया।
मंगलमान ई-भंडारा: इस अवसर पर  मंगलमान 401वे ई भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 400 लोगों ने प्रसाद चखा। प्रोफेसर रामकुमार तिवारी ने छात्रों को बताया कि वे अगले साल अन्य भंडारों में पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था करने में मदद कर सकते हैं, ई विसर्जन के प्रति जागरूकता बढ़ा सकते है और अपनी मातृ भाषा को सम्मान देते हुए हिंदी में हस्ताक्षर करने का संकल्प ले सकते है।
स्कूल का योगदान: रोहिणी मोंटेसरी स्कूल के प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार तिवारी ने मंगलमान के इस प्रयास की सराहना की, ई भंडारा की टीम के प्रति आभार जताया और भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया।
मंगलमान का उद्देश्य: मंगलमान का उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और लोगों को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करना है। विशेष आकर्षण: उमेश चांदना जी ने अपने गीतों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया और छात्रों में जोश भर दिया।
सम्मान
मंगलमान की ओर से प्रबंधक और प्रिंसिपल को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थी, अध्यापक एवं ई भंडारा टीम के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
◆ टीचर ने छात्राओं को दिया स्चच्छता का ज्ञान।