सोमवार, 23 दिसंबर 2024

लखनऊ :उतरठिया मे सिटी बस ने अधेड़ को कुचला,हालत गम्भीर स ट्रॉमा मे भर्ती।।||Lucknow: A middle aged man was crushed by a city bus in Uttarathia, admitted to Apex Trauma Centre in critical condition.||

शेयर करें:
लखनऊ :
उतरठिया मे सिटी बस ने अधेड़ को कुचला,हालत गम्भीर,ट्रॉमा में भर्ती।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के उतरटिया, शहीद पथ सर्विस लेन पर बस पर चढ़ते समय अधेड़ नीचे गिर गया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने घायल को तत्काल एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया,जहां इलाज चल रहा है।।
विस्तार : 
थाना पीजीआई प्रभारी रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे नगर बस गोमती नगर से आकर ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ से जा रही थी, उतरटिया चौराहे पर बस रुकी थी,उसी समय एक अधेड़ बस पर चढ़ते समय गिर गया और बस के नीचे आ गया।
घायल का नाम रणविजय सिंह 50 वर्ष  निवासी ग्राम बख्खा खेड़ा थाना मोहनलालगंज है। पुलिस ने घायल के बेटे वीरू सिंह को सूचना देते हुए एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचा दिया है।