सोमवार, 9 दिसंबर 2024

लखनऊ : पिता की डॉट से नाबालिग छात्रा ने लगाई फांसी,घर मे मचा कोहराम।||Lucknow : Minor student committed suicide after being scolded by father, uproar in the house.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पिता की डॉट से नाबालिग छात्रा ने लगाई फांसी,घर मे मचा कोहराम।।
बाथरूम गई मॉ तो घटना हुई जानकारी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के एल्डिको 2 मे रहने वाली नाबालिग छात्रा ने सफाई कर्मी पिता की डांट से क्षुब्ध होकर रात में बाथरूम जाकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।जानकारी होने पर परिजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर विधिक कार्रवाई की।
विस्तार :
पीजीआई इस्पेक्टर रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि जनपद बांदा के थाना बबेरु गॉव पतवन के मूल निवासी राजू वाल्मीक थाना पीजीआई क्षेत्र के एल्डिको आश्रय कॉलोनी में परिवार के साथ किराए पर रहते है।और सफाई कर्मी का का करते इनकी नाबालिग बेटी खुशबू बालमीक ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर गुस्से में करीब रात्रिके 11:00 बजे बाथरूम के अंदर लगे लोहे के राड में दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पिता की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने मौके पर पहुचकर छात्रा को आनन फानन मे फंदे से उतारकर नजदीकी ट्रामा लाया गया जहाँ डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही कराई जा रही है।।