लखनऊ :
सुफ्फह कोचिंग सेंटर में मनाया गया अल्पसंख्यक दिवस ।
दो टूक : लखनऊ के तेलीबाग राजीव नगर स्तिथ सुफ्फह कोचिंग सेंटर के संस्थापक गोल्ड मेडलिस्ट मौलाना मोहम्मद वसीम ने मनाया अल्पसंख्यक दिवस , इस मौके पर कोचिंग सेंटर के सारे बच्चो ने अपने अपने विचार को व्यक्त किया , कोचिंग सेंटर के संस्थापक ने अपने कोचिंग के सारे बच्चो को हिन्दी उर्दू तथा अंग्रेजी भाषा को बोलना तथा समझाना बहुत अच्छी तरह उनके भविष्य को संवारने में लगे हुए है । इतना ही नही उनकी सोच है कि बच्चे यहाँ से शिक्षा ग्रहण कर के जाय तो अपने भारत देश का नाम रोशन करे ।
इस कार्यक्रम में शामिल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिस्सन के अध्यक्ष एस० के० द्विवेदी को माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया , एसोशिएसन के अध्यक्ष ने अपने अंदाज में बच्चो के शिक्षा पर प्रकाश डाला तथा होनहार छात्र छात्राओ का मार्ग दर्शन किया । इसी क्रम में विशिष्ठ अतिथि समाज सेवक खरिका वार्ड प्रथम के उपविजेता मोहम्मद शकील को मौलाना मोहम्मद वसीम द्वारा माला पहनाकर अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा समाज सेवक मोहम्मद शकील ने अपने अंदाज में बच्चो को समाज एवं परिवार के बारे में जानकारी दी तथा खूब पढ़ो खूब बढ़ो ,का नारा दिया , अपने वक्तव्य में कहा कि सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा , हम बुलबुले हैं इसकी वह गुलिस्तां हमारा । तथा साथ में अति विशिष्ठ अतिथि मेडो हास्पिटल के संस्थापक एम० डी० डा० जुनेद खाँन तथा साथ में बबलू को समाज सेवक शौकत अली द्वारा माला पहनाकर अंग वस्त्र पहनाया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सुफ्फह कोचिंग सेंटर के संस्थापक गोल्डमेडिलिस्ट मोलाना मोहम्मद वसीम एवं समाज सेवक हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक शौकत अली ने आये हुए सभी अतिथियो का स्वागत करते हुए सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया ।