लखनऊ :
मॉ बेटे पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला बदमाश साथी संग हुआ गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ के थाना तालकटोरा क्षेत्र राजाजीपुरम् सी ब्लाक में बीते गुरुवार की शाम घर के सामने खड़े मॉ और बेटे पर फायरिंग करने वाले बदमाश को पुलिस टीम ने साथी संग गिरफ्तार कर उसके पास अवैध असलहा एवं कारतूस और कार बरामद किया। गिरफ्तार बदमाश के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही। लड़को के बीच आपसी पुरानी रंजिश की बात बतायी जा रही है।
विस्तार:
बता दे - पीडिता नंदू देवी, पत्नी राजा, निवासी डबल पुलिया कमेटी सी ब्लक, राजाजीपुरम लखनऊ ने स्थानीय थाने मे तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इनका आरोप बिगत 27.12.2024, समय लगभग शाम 5:30 बजे अपने नाबालिग बेटे के साथ अपने घर के गेट पर खड़ी थी इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला ईशू यादव अपनी सफेद रंग की चार पहिया गाड़ी (वाहन संख्याः UP32EZ9200) में अपने साथियों अजय पण्डित, अरविंद और फैयाज निवासीगण डबल पुलिया सी ब्लाक के साथ आया। ईशू यादव ने हमें जान से मारने की नीयत से 4 राउंड फायर किया किसी तरह बाल-बाल बचे और वे सभी अपनी गाड़ी से भाग गए। इससे पहले रविवार के दिन भी ईशू यादव ने मेरे बेटे राजीव के साथ मारपीट किया था।
पुलिस टीम घटना की छानबीन करते हुए फायर करने वाले बदमाशों की तलाश शुरु कर दी थी रविवार को पुलिस टीम ने फरार चल रहे बदमाशों को स्थानीय थाना क्षेत्र
आलमनगर स्टेशन के पास से ईशू यादव उर्फ हर्ष यादव और अजय जोशी उर्फ अजय पंडित को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल (.32 बोर), दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन (महिंद्रा XUV 500) बरामद किया।गिरफ्तारी के बाद ईशू यादव पर आयुध अधिनियम की धारा 3/25 और धारा 3(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई, जबकि घटना में प्रयुक्त वाहन को सीज कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, ईशू यादव का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें उसके खिलाफ कई गंभीर मामले पहले से भी दर्ज हैं।