सोमवार, 16 दिसंबर 2024

लखनऊ :तेलीबाग बाजार में महिला से मोबाइल लूट।||Lucknow: Mobile stolen from a woman in Telibagh market.||

शेयर करें:
लखनऊ :
तेलीबाग बाजार में महिला से मोबाइल लूट।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग पुलिस चौकी अंतर्गत बाजार में खरीददारी करने आई महिला से लुटेरे ने मोबाइल लूट कर भाग निकला पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है पुलिस सीसीटीवी कैमरे से सुराग तलाश रही है।
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक माया निवासी सदर बाजार कैण्ट लखनऊ रविवार शाम को तेलीबाग बाजार आयी हुई थी खरीददारी के बाद शाम करीब 5 बजे एक ठेले के पास खड़े होकर गोल गप्पे खा रही थीं तभी एक युवक अचानक आया और झपट्टा मारकर मोबाइल छीन कर भाग निकला। घटना सूचना नजदीकी पुलिस चौकी मे दी। सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे लुटेरे की तलाश कर रही है।