शनिवार, 21 दिसंबर 2024

लखनऊ : संगीतिक संध्या का हुआ आयोजन, श्रोताओं ने तालियों से बढ़ाया उत्साह।||Lucknow : A musical evening was organised, the audience cheered with applause.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
संगीतिक संध्या का हुआ आयोजन, श्रोताओं ने तालियों से बढ़ाया उत्साह।।
दो टूक  : सर्जनात्मक सन्तुष्टि संस्थान, जोधपुर की ओर से शनिवार को 'द हार्विन कैफ़े', साउथ सिटी लखनऊ के सभागार में एक अविस्मरणीय साहित्यिक-सांगीतिक संध्या का आयोजन हुआ। संस्था के वार्षिक आयोजन - 'एक कवि : एक कलाकार' के अन्तर्गत इस वर्ष कवि पं० धीरज मिश्र 'शाण्डिल्य' का एकल काव्य-पाठ एवं अभिषेक पाण्डेय के एकल बाँसुरी-वादन की प्रस्तुति लखनऊ के साहित्य-संगीत-अनुरागी श्रोताओं के सम्मुख करवाई गयी।
लगभग ढाई घण्टे तक साहित्य-संगीत-रसिक श्रोताओं की उपस्थिति में चले इस रसमय कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार व 'चेतना स्रोत' के सम्पादक गोपाल कृष्ण शर्मा 'मृदुल'  ने की और मुख्य अतिथि के आसन पर वरिष्ठ संगीताचार्य  अंजनी कुमार मिश्र मंच पर आसीन रहे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन संस्था के पूर्व सचिव वरिष्ठ साहित्यकार अनिल अनवर के द्वारा किया गया। 

सर्जनात्मक सन्तुष्टि संस्थान, जोधपुर की ओर से कवि तथा कलाकार को पुष्पमाला, साहित्य की पुस्तक, संगीत की कैसेट, राजस्थानी पाग, अंगवस्त्र, श्रीफल, शॉल व स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

लगभग एक घण्टे के अपने एकल काव्य-पाठ में कविवर पं० धीरज मिश्र 'शाण्डिल्य' ने सरस्वती वन्दना के उपरान्त अपने मुक्तकों, गीतों-नवगीतों, ग़ज़लों, छन्दों व कविताओं के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को पूरी तरह से बाँधे रखा। तत्पश्चात कलाकार श्री अभिषेक पाण्डेय ने अपने बाँसुरी-वादन द्वारा संगीत-प्रेमी श्रोतागण को एक घण्टे तक मंत्रमुग्ध करते हुए अनेक शास्त्रीय राग-रागिनियों की सपरिचय सुन्दर प्रस्तुतियाँ दे कर वातावरण को संगीतमय बनाये रखा।
इस कार्यक्रम में लखनऊ के कई साहित्यकारों व कलाकारों की गरिमामयी उपस्थित रही। कार्यक्रम के अन्त में सर्जनात्मक सन्तुष्टि संस्थान, जोधपुर की संरक्षक वरिष्ठ संगीतकार श्रीमती मृदुला श्रीवास्तव ने मंचासीन अतिथियों व उपस्थित श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।