सोमवार, 2 दिसंबर 2024

लखनऊ : गोबर के ढेर से बने दलदल में फंसने से नंदी बैल की हुई मौत||Lucknow : Nandi bull died after getting stuck in a swamp created by a pile of cow dung.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
गोबर के ढेर से बने दलदल में फंसने से नंदी बैल की हुई मौत।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग के आंबेडकर पुरम में सोमवार को गोबर के ढेर से बने दलदल के कारण एक नंदी बैल फंस गया और बाहर निकलने का संघर्ष करते करते  मौत हो गई ।
विस्तार
थाना पीजीआई के तेलीबाग अम्बेडकर पुरम् मे सोमवार को एक सांड गोरबर की ढेर की दलदल मे फंस गया। वह से निकल नही पाया। बाहर निकलने का जितना संघर्ष करता वह उतना धंसते जा रहा था आखिर कार उसने दम तोड़ दिया। 
स्थानीय लोग ने बताया कि बरसो से सफाई न होने के कारण यहां लगातार गोबर व कूड़ा फेंका जाता है जिससे वहां पर दलदल बन गया है। कई बार नगर निगम को पहले भी सूचित किया जा चुका है परंतु नगर निगम का ध्यान वहां कभी नहीं गया।
जिसके चलते वहां कई हादसे होते रहते है।वहीं नगर निगम जोनल अधिकारी का सीयूजी मॉब नंबर बंद मिला ।
स्थानीय लोगों व पार्षद को सूचना देने पर सांड को निकाला गया पर तब तक उसकी मौत हो गई।