गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

लखनऊ : नवविवाहिता ने पति के दोस्तों पर लगाया अभद्रता का आरोप दर्ज कराया मुकदमा।||Lucknow : Newlywed woman files case against husband's friends accusing them of indecency.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
नवविवाहिता ने पति के दोस्तों पर लगाया अभद्रता का आरोप दर्ज कराया मुकदमा।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के रामगढ़ कॉलोनी में रहने वाली नवविवाहिता ने अपने पति के दोस्तों पर शराब के नशे में उनके घर पर आकर डराने धमकाने और गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार :
थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के रामगढ़ कालोनी में रहने वाली प्राची उपाध्याय की माने तो 10 फरवरी 23 को उनका विवाह वाराणसी निवासी नवराज पाण्डेय पुत्र आलोक पाण्डेय संग हिंदू रीती रिवाज से संपन्न हुआ था । विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष से उसकी अनबन रहने लगी । नवविवाहिता का आरोप है कि मामले को सुलझाने के लिए उसके परिजन पति नवराज पांडेय को फोन कर बात करना चाहते हैं तो नवराज पांडेय खुद बात न कर उसके स्थान पर उसका दोस्त दुर्गेश यादव उर्फ दीपू खुद को सर्वेसर्वा बता बात करता है और विभिन्न नंबरों से फोन कर उनके परिवार के सदस्यो को डराता धमकाता है । बीते 8 दिसम्बर को प्राची के भाई अभिषेक ने दुर्गेश को फोन दो परिवारों के बीच दखलंदाजी करने से मना किया तो दुर्गेश आग बबूला होकर गाली गलौज कर डराने धमकाने लगा और देर रात करीब 12 बजे नशे की हालत में अपने पांच साथियों के साथ उनके घर पर आकर उनकी माँ संग गाली गलौज करने लगा । पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी लेकिन पुलिस कर्मियों के आने से पूर्व ही आरोपी मौके से फरार हो गए । पीड़िता ने स्थानीय कृष्णानगर थाने में आरोपी दुर्गेश यादव उर्फ दीपू, दिनेश सैनी, विनोद यादव समेत तीन अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।