सोमवार, 16 दिसंबर 2024

लखनऊ : पोती के जन्म लेने पर (कन्या) सुन्दर काण्ड एवं कीर्तन का हुआ भव्य आयोजन||Lucknow : On the birth of granddaughter (girl), a grand event of Sundar Kand and Kirtan was organized.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पोती के जन्म लेने पर (कन्या) सुन्दर काण्ड एवं कीर्तन का हुआ भव्य आयोजन।।
दो टूक :  लखनऊ के तेलीबाग वृन्दावन कालोनी सेक्टर 5 ई में अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के अध्यक्ष एवं समाज सेवक एस के द्विवेदी के छोटे पुत्र लवकुश द्विवेदी को कन्या प्राप्ति पर रविवार को परिवार समेत संगठन के सदस्यों एवं कालोनीवासियों ने मिलकर विधि विधान पूर्वक पूजन किया, तथा सत्यनारायण भगवान की कथा  पं० उमाशंकर बाजपेई द्वारा सम्पन्न कराया गया , तथा ए० आर० म्यूजिकल ग्रुप के गायक अर्जुन रसिया की टीम ने सुन्दर काण्ड का पाठ एवं भजन कीर्तन किया।इसके उपरांत कीर्तन पार्टी के द्वारा एक से एक भजन सुनाकर सबका मन मोह लिया गया।अवध वृन्दावन डेवलपमेन्ट एसोशिएसन के अध्यक्ष एस के द्विवेदी ने पोती पाकर प्रसन्न होकर आए हुए मेहमानों का स्वागत किया।
इस मौके पर भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे बी सिंह, अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के उपाध्यक्ष सरनाम सिंह वर्मा, महासचिव पं उमा शंकर बाजपेई, विशेष कार्याधिकारी एम० एल० त्रिपाठी, रवि ओझा, रमेश कुमार, डी एस शास्त्री, हरि शंकर शर्मा ,शत्रुघन कश्यप, ठाकुर शिवमगन सिंह , विजय रावत, रमाशंकर तिवारी, अंकित ओझा, अभय प्रताप सिंह ऊर्फ सोनू सिंह,मुशीर अहमद,हाईकोर्ट के अधिवक्ता एन पी मिश्रा, अधिवक्ता विजय कुमार द्विवेदी , अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार तिवारी ,वरिष्ठ कनिष्ठ  लिपिक उच्चन्यायालय दिनेश कुमार द्विवेदी, अजय द्विवेदी, संतोष द्विवेदी, समेत सैकड़ो की संख्या में आए हुए भक्त गण  का हृदय से आभार प्रगट करते हुए स्वागत किया। सभी ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया और मासूम शक्ति स्वरुपा कन्या को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
आरती के समय हाथ जोड़कर ईश्वर को ध्यान।