हाईटेंशन लाईन की चपेट मे आने हे बुझ गया घर का एकलौता चीरग।
दो टूक : लखनऊ के थाना निगोहां क्षेत्र के कुर्मिनखेड़ा गांव में रविवार को लगने वाले मेले में टेंट व लाइट लगाने गये घर के एकलौते चीराग मजदूर की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया । आनन फानन मे उसे नजदीकी डाक्टर के पास ले जाया गया जहाँ डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के मोहनलालगंज गौरा निवासी अनीश कुमार (20वर्ष) के माता पिता की आठ साल पहले मौत हो गयी थी जिसके बाद से वो अपने नाना रामभरोसे व नानी सुनीता निवासी छोटीखेड़ा थाना नगराम के साथ रह रहा था गांव के ही टेंट में मजदूरी करता था। रविवार को टेंट लगाने के लिये गया था। मेले में लाइट की व्यवस्था के लिए तार खीचकर नीम के पेड़ पर चढकर बांध रहा था तभी पेड़ के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस कर जमीन पर आ गिरा। वहाँ मौजूद लोगों ने आनन-फानन टेंट कारोबारी मजदूर को इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद नाना- नानी समेत परिजन मौके पर पहुंचे तो शव देख कर बिलख पड़े।अपने घर का एकलौता चिराग भी बुझ गया।
थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में लापरवाही के चलते मजदूर की जान गयी है परिजनो के तहरीर देने पर कार्यवाही की जायेगी।