शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

लखनऊ : गरीब चाय विक्रेता की चौकी इंचार्ज ने बेरहमी की पीटाई,रंगदारी मांगने का आरोप।||Lucknow : Police post incharge brutally beat up a poor tea seller, accused of demanding extortion.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
गरीब चाय विक्रेता की चौकी इंचार्ज ने बेरहमी की पीटाई,रंगदारी मांगने का आरोप।
पीड़ित ने डीसीपी पूर्वी को लिखित शिकायत की है।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के डेंटल चौराहे पर रात मे चाय का ठेला लगाने वाले युवक को चौकी प्रभारी एल्डिको उद्यान 2 ने लाठी डंडों से जमकर पीटा और उसका ठेला पलट कर सारा समान गिरा दिया,पीड़ित गुहार लगाता रहा लेकिन वर्दी के नशे में चूर दरोगा ने एक नहीं सुनी, पीड़ित का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने 4 हजार रुपए की रंगदारी नहीं दी। पीड़ित ने शुक्रवार सुबह डीसीपी पूर्वी से मिलकर लिखित शिकायत करते हुए मदद की गुहार लगाई है।
विस्तार
यह पूरा मामला - मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर एक निवासी सौरभ वर्मा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है घर का खर्च चलाने के लिए रात में रायबरेली रोड  डेंटल कॉलेज के पास चाय का ठेला लगा कर गुजारा करता है।
पीडित सौरभ का कहना था कि गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे एल्डिको चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील गुप्ता एक कांस्टेबल के साथ आए और ₹4000 रुपये मांगने लगे। सौरभ ने पैसे देने से इंकार किया तो दरोगा सुनील गुप्ता ने गाली देते हुए लाठी से मारने लगे और ठेल पलट कर सामान गिरा दिया।
दरोगा ने धमकी दी कि तुम्हारा ठेला नही लगेगा और कहीं शिकायत की तो झूठे मुकदमे में फँसा देंगे। मारपीट में पीड़ित के दाहिने हाथ एवं दाहिने पैर में चोटें आईं है।
पीड़ित पुलिसिया कहर से सहमा हुआ है।
◆एल्डिको चौकी इंचार्ज सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है चौकी के सामने देर रात दुकान लगाने के लिए कई बार मना किया गया था न मानने पर दुकान बंद करा दी गई थी।
◆ इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि देर रात दुकान खोलने का मामला है फिलहाल दुकानदार के आरोपों की जांच ACP कैंट कर रहे है जांचोपरांत सत्यता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।