शनिवार, 7 दिसंबर 2024

लखनऊ : मानकों विपरीत लगे तीव्र ध्वनि लाउड स्पीकर को पुलिस ने उतरवाए।||Lucknow : Police removed loudspeakers which were installed against the norms.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मानकों विपरीत लगे तीव्र ध्वनि लाउड स्पीकर को पुलिस ने उतरवाए।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : पुलिस ने न्यायालय के आदेश और उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन में एक अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत, पुलिस ने जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लाउड स्पीकरों और ध्वनि विस्तारक यंत्रों का मानकों के अनुसार प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की है। अभियान के दौरान, पुलिस ने धार्मिक गुरुओं से संवाद स्थापित कर जनपद में 153 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि कम कराकर मानक के अनुसार कराया गया। वहीं, छह लाउडस्पीकर सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए। इसके अलावा, धार्मिक स्थलों के जिम्मेदार व्यक्तियों को लाउडस्पीकरों की मानक के अनुसार ध्वनि रखने के लिए हिदायत दी गई। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि शासन के निर्देश पर अवैध रूप से सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं। साथ ही जहां तेज ध्वनि में बजाया जा रहा था वहां पर मानक के कराया गया है।