शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

लखनऊ : बाईक से पेट्रोल चोरी करते हुए युवक को पकड़ा किया पुलिस के हवाले।।||Lucknow: Public caught a youth stealing petrol from a bike and handed him over to the police.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बाईक से पेट्रोल चोरी करते हुए युवक को पकड़ा किया पुलिस के हवाले।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र सेक्टर 7 वृन्दावन योजना मे शुक्रवार तड़के भोर मे घरो के बाहर खड़ी बाईकों मे से पेट्रोल चोरी करते हुए कालोनी वासियों ने एक चोर को पकड़ लिया और सबक सिखाकर सूचना पर पहुची पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए चोर को हिरासत मे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
विस्तार
पुलिस के मुताबिक  पीजीआई थाना क्षेत्र सेक्टर 7 डी वृन्दावन योजना में शुक्रवार तड़के भोर मे घरो के बाहर खड़े वाहनों से पेट्रोल चोरी करते हुए एक युवक कालोनी वासियों ने पकड़कर पुलिस को सौप है। घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है लेकिन कालोनी का कोई ब्यक्ति तहरीर नही दिया है। फिलहाल आरोपी युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ जांच पड़ताल की जा रही है।
बाईक तेल निकालते हुए विडियो-