शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

लखनऊ : पुलिस मुठभेड़ मे इनामिया बदमाश घायल हुआ गिरफ्तार।||Lucknow : Rewarded criminal injured and arrested in police encounter.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पुलिस मुठभेड़ मे इनामिया बदमाश घायल हुआ गिरफ्तार।।
दो टूक :  लखनऊ के थाना बी.के.टी.पुलिस टीम ने रात्रि गस्त के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश अमित कुमार रस्तोगी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी राहुल गौतम पुलिस को चकमा देकर भागने मे कामयाब रहा। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर मे गोली लगने घायल हो गया है। दोनो बदमाशों पर दो दर्जन से ऊपर मुकदमे हैं दोनो 25 हजार के इनामिया बदमाश है।
विस्तार :
ADC उत्तरी ने जानकारी देते हुए बताया कि
 12/13.12.2024 को रात्रि थाना बी.के.टी.क्षेत्र के अस्ती रोड पर थाना प्रभारी निरीक्षक बी.के.टी. अपनी टीम के साथ संघन चैकिंग कर रहे थे इसी दौरान बाइक  सवार संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और तेजी से भागने लगे जिस पर भागने वाले व्यक्तियों का पीछा किया गया तो पुलिस पार्टी द्वारा रोके जाने पर इन संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा अपने बचाव में  संदिग्धों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए अपने बचाव में फायर किया गया जिससे वे मोटरसाइकिल से गिर गए जिसमें से मौके पर जाकर देखा गया तो एक व्यक्ति मौके फायदा उठाकर भाग गया एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया गया पकड़े व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अमित कुमार रस्तोगी पुत्र अशोक कुमार रस्तोगी उम्र 37 वर्ष निवासी मकान नंबर 18 कौशलपुरी छोटा भरवारा थाना गोमती नगर विस्तार लखनऊ बताया जिसके पैंट की जेब से 5800 रुपये नगद तथा सफेद धातु का गिलास व बच्चों का एक जोड़ी कंगन एवम् एक पीली धातु का लॉकेट व 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर जिसमे फसा हुआ खोखा कारतूस बरामद हुआ। भागे हुए व्यक्ति का नाम राहुल गौतम बताया।
घायल अमित कुमार रस्तोगी को वास्ते इलाज़ अस्पताल भेजा गया है, फील्ड यूनिट को बुलाकर प्रदर्श एकत्र कराए जा रहे है, अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है। (दोनों अमित कुमार रस्तोगी एवं भागा हुआ अभियुक्त राहुल गौतम थाना बी.के.टी. के वांछित और 25000-25000 रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी हैं।अमित के ऊपर दो दर्जन से ऊपर मुकदमे हैं
■एडीसीपी उत्तरी जोन की बाईट --