लखनऊ :
पलिटेक्निक छात्रा से छेडछाड विरोध पर शोहदे ने धमकाया।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा को स्कूल जाते समय रास्ते में एक युवक छेड़खानी कर व गाली करने का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया हैं।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग इलाके में रहने वाली पलिटेक्निक की छात्रा ने थाने मे तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया।
पीडिता ने बताया कि वहा पलिटेक्निक की छात्रा है स्कूल जाते समय सौरभ सागर नाम युवक जो कि रामभरोसे के सामने गली मे जबरन रोक कर छेड़खानी की विरोध करने पर गाली गलौज करते धमकी दी है और बोला कि जैसा मैं कहता हूं वैसा करो नहीं तो तुम्हारे परिवार को भी गोली मार दूंगा छात्रा डरी सहमी पूरी बात अपने घर मे बताई। परिजनों का साहस पाकर पीजीआई थाने मे नामजद तहरीर देकर FIR दर्ज कराया है।