लखनऊ :
रेहन रखे गहनों को छुड़ाने गई युवती से दुकानदार ने की अभद्रता।।
शिकायत करने पर उलटे चौकी इंचार्ज ने धमकाया।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र बंगला बाजार में बीते 18 दिसम्बर को एक युवती ने एक सुनार समेत उसके कर्मचारी और स्थानीय चौकी प्रभारी पर अभद्रता करने और धमकाने का आरोप लगा रविवार को आशियाना थाने पर पहुँच थाना प्रभारी से लिखित शिकायत की है | मामले में पुलिस शिकायत पर जाँच में जुटी है |
विस्तार:
रायबरेली रोड के तेलीबाग स्थित सिचाई विभाग कालोनी में रहने वाली शिखा पांडेय पुत्री विद्याधर पांडेय की माने तो वर्ष 2012 में उसने संजीव अग्रवाल द्वारा संचालित अग्रवाल ज्वैलर्स के पास 6 लाख रूपये में उसने अपने जेवर रेहन रखा था वर्तमान में जिसकी कीमत करीब 32 लाख रूपये है । बीते 18 दिसंबर की दोपहर वह अपने जेवरात वापस लेने के लिए बंगला बाजार स्थित ज्वैलर्स की दुकान पर गई थी । पीड़िता का आरोप है कि दुकान मालिक का बेटा अर्पण और उसका मैनेजर उनके संग अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगा, जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी । इसी बीच दुकान मालिक के बेटे ने फोन कर बंगला बाजार चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार को बुला लिया । मौके पर पहुंचा चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार मामले को समझे बिना ही पीड़िता पर दबाव बनाना शुरू कर दिया । जिससे वह दहशत में आकर अपने घर लौट आई । घटना के चार दिन बाद रविवार की पीड़िता ने स्थानीय थाने में दुकान मालिक समेत दुकानदार के बेटे, दुकान के कर्मचारी व चौकी प्रभारी बंगला बाजार के खिलाफ शिकायत दी ।
इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामले की जाँच की जा रही है । दोषी पाए जाने पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
चौकी इंचार्ज पर लगाया धमकाने का आरोप :
पीड़िता का आरोप है दुकान पर उसके संग हुई अभद्रता के बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम को दी लेकिन मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी बंगला बाजार प्रमोद कुमार के दुर्व्यवहार से वह इतना घबरा गई कि बिना कोई कार्यवाही किये वह बैरंग ही अपने घर वापस लौटने लगी । इसी दौरान चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने करीब आधा किमी तक पीड़िता का पीछा कर आशियाना स्थित विशाल मेगा मार्ट से थोड़ा पहले ही उसे रास्ते में रोकर धमकी देने लगा कि अगर कहीं कोई शिकायत किया तो उल्टे तुम्हे ही मुकदमे में फंसा दूंगा । दारोगा की दबंगई से सहमी पीड़िता कोई शिकायत किए बगैर चुपचाप अपने घर चली गई । चार दिनों की चुप्पी के बाद अपने करीबियों की सलाह पर पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय आशियाना थाने में दी ।
◆रूखे स्वभाव के कारण विवादों में रहते हैं चौकी प्रभारी :
थाना आशियाना क्षेत्र के बंगला बाजार के स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि चौकी प्रभारी बंगला बाजार का स्वभाव बहुत ही रूखा है । वह पुलिस की वर्दी में पुलिसिया रुआब में ही गाली देकर बात करते है । हल्की सी बात में ही फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी देने लगते है । दारोगा प्रमोद कुमार की तैनातीं के बाद से ही स्थानीय पटरी व ठेला दुकानदार दहशत में रहते है कि दारोगा जी भड़क जाएं और कब जेल भेज दें कुछ भरोसा नहीं ।