लखनऊ :
घर मे घुसकर गन प्वाइंट पर दामाद ने अधिवक्ता ससुर की पीटाई।।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र सुजानपुरा में रहने वाले अधिवक्ता ने अपने दामाद व उसके अन्य साथियों पर मारपीट कर जान से मारने की नीयत से असलहा तान कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना आलमबाग क्षेत्र के सुजानपुरा में रहने वाले व पेशे से अधिवक्ता राजकिशोर अवस्थी की माने तो उन्होंने अपनी बेटी का विवाह लखनऊ के विकासनगर में रहने वाले अनूप पाण्डेय के साथ किया था विवाह के बाद ही उनकी बेटी और दामाद के मध्य विवाद चलने लगा । बीते रविवार शाम करीब 7 बजे उनका दामाद अनूप पाण्डेय अपने दो साथियों संग उनके घर पर आया और घर का दरवाजा खोल घर के अंदर घुस गया। घर के अंदर घुस कर दामाद अनूप पाण्डेय ने जोरदार थप्पड़ मारते हुए जान से मारने की नीयत से असलहा तान कर जान से मारने की धमकी देने लगा । घबराए राजकिशोर अवस्थी के शोर मचाने पर आरोपी दामाद अपने साथियों संग फरार हो गया । घटना की करतूतें पीड़ित के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीड़ित ने किसी अनहोनी की आशंका को ध्यान में रखते हुए आरोपी दामाद व उसके अन्य साथियों के विरुद्ध थाना आलमबाग में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।