शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024

लखनऊ : तेजरफ्तार कार ने स्कूटी मे मार टक्कर स्कूटी चालक हुई मौत।||Lucknow : A speeding car hits a scooter, resulting in the death of the scooter driver.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
तेजरफ्तार कार ने स्कूटी मे मार टक्कर स्कूटी चालक हुई मौत।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना गौतम पल्ली क्षेत्र 1090 चौराहा के पास गोमती नदी पुल पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार 
टाटा एरिया कार चालक ने स्कूटी जोरदार टक्इ मार कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल स्कूटी चालक को सिविल हास्पिटल पहुचाया जहाँ डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया।
 एक्सीडेंट के संबंध में  
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक थाना गौतमपल्ली क्षेत्र
1090 चौराहा से गोमतीनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर गोमती नदी पुल पर दिनांक 06/12/24 को रात्रि करीब 02:00 बजे एक्सीडेंट की सूचना पर पहुची पुलिस ने स्कूटी चालक अभिराज सोनकर पुत्र राजेशराज सोनकर, उम्र 22 वर्ष, निवासी लक्ष्मणदास का हाता ख्यालीगंज, थाना कैसरबाग, लखनऊ को गंभीर चोटें आईं और स्कूटी नं0 यूपी 32 ईपी 7661 क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुलिस ने तुरंत घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों ने अभिराज को मृत घोषित कर दिया। घटना की पंचायतनामा कार्यवाही थाना हजरतगंज द्वारा पूरी कर, शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।  
प्रथम दृष्ट्या घटना में शामिल वाहन नं0 यूपी 32 एफजेड 9637 (टाटा एरिया) को पीआरवी 4922 ने पीछा कर पकड़ लिया है। प्रार्थना-पत्र प्राप्त होने पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।