लखनऊ :
बीबीएयू रजिस्ट्रार अश्वनी सिंह के विरोध में खड़े हुये छात्र ।।
दो टूक : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपी कुलसचिव अश्विनी कुमार सिंह के विरुद्ध मार्च निकाला।अश्विनी कुमार सिंह को कुछ दिनों पहले भ्रष्टाचार के आरोप में कुलपति प्रोफेसर एन.एम.पी.वर्मा ने निलंबित कर दिया। सूत्रो के अनुसार अश्वनी कुमार सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में कुलसचिव का पदभार संभालने जा रहे थे।इसी बात से नाराज़ 30-40 छात्रों ने भ्रष्टाचारी कुलसचिव को न ज्वाइन कराने को कुलपति प्रो. एस. के. द्विवेदी से माँग की।
कुछ सचिव के ऊपर लगे आरोप-
1.नियम विरुद्ध टेंडर देना।
2.लैब केमिकल, इक्विपमेंट और फर्नीचर की खरीददारी मे वित्तीय गड़बड़ी।
3.विश्वविद्यालय के खरीदे गये सामान के बिल मे छेड़छाड़।
4.कार्यवाहक कुलपति का चार्ज,कुलसचिव द्वारा कुलपति की अनुपस्थिति में अपने पास नियम विरूध्द रखना व वित्तीय छेड़छाड़ मे उपयोग करना।
5.बी.बी.ए.यू. के बिरसा मुंडा छात्र गतिविधि केन्द्र के निर्माण मे भवन निर्माण के मानको का पालन न करना।
6.बी.बी.ए.यू. के नवनिर्मित खेल मैदान के निर्माण मानको के विपरीत करना जिससे नवनिर्मित बैडमिंटन व वालीबाल कोर्ट मे पानी भर जाता है।
7.बी.बी.ए.यू. के छात्रावास निर्माण के मानको का पालन न करना।
8.बी.बी.ए.यू. चाहरदीवारी बनाने मे घोटाला करना।
बी.बी.ए.यू. की नई चाहरदीवारी को फिर से बनाना लेकिन पूरी तरह से टूट चुकी चाहरदीवारी को न बनाना।
भारत सरकार द्वारा निर्धारित GeM Portal से खरीद न करना ।
10.करोडो रूपये की खरीद बिना GeM Portal के करना, व खरीद प्रक्रिया मे BBAU Lucknow, U.G.C., Ministry of education ,Goverment of india के मानको के विपरीत भ्रष्टाचार करते हुए खरीद करना।
11.शोध छात्रो का फेलोशिप फाइल, Ph.d. वाइवा फाइल , Ph.D. submission फाइल को जानबूझकर पद का दुरूपयोग करते हुए रोकना ।
12. 23 दलित छात्रो को पद का दुरूपयोग करते हुए जेल भेजना।
13. सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति मे भ्रष्टाचार करना।
विरोध प्रदर्शन के बाद छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह को फिर से निलंबित करने की मांग की, जिसपर कुलपति आश्वासन दिया कि अश्विन कुमार सिंह के मामले में एक कमेटी बनाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।तब तक अश्विनी कुमार सिंह को सारे पदभारों से वंचित रखा जाएगा।विरोध प्रदर्शन में छात्र नेता गौरव वर्मा,नम्रता, वात्सल्य,आकर्श, व अमित सेन समेत 30-40 आदि छात्र मौजूद थे।