गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

लखनऊ : किशोरी ने फांसी लगाकर गवाई जान,मॉ की चीख सुनकर पहुचे पड़ोसी।||Lucknow : Teenager committed suicide by hanging herself, neighbors arrived after hearing mother's scream.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
किशोरी ने फांसी लगाकर गवाई जान,मॉ की चीख सुनकर पहुचे पड़ोसी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र रतन खंड में रहने वाली एक किशोरी ने बुधवार अपराह्न घर मे फांसी लगा अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली । बेटी को फंदे से लटका देख मॉ की चीख सुनकर जुटे पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने किशोरी के शव को फंदे से उतार पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । 
विस्तार:
मूलरूप से बाराबंकी हैदरगढ़ के रहने वाले पेशे से पेंटर दिनेश उपाध्याय आशियाना थाना क्षेत्र के शारदा नगर योजना स्थित रतन खंड में अपनी पत्नी मंजू समेत दो बेटे अमन, शिवा व 14 वर्षीय बेटी अंशिका उपाध्याय संग रहते हैं । मृतका की माँ मंजू की माने तो बुधवार उसके पति काम पर गए हुए थे और वह दोपहर में बेटी आंशिक को घर में छोड़ कर पड़ोस के घर में चली गई थी । थोड़ी देर बाद जब उसने पड़ोसन की बेटी को घर भेजा तो उसने देखा कि उनकी बेटी अंशिका ने दुपट्टे के सहारे पंखे में फांसी लगा ली है । पड़ोसी की बेटी ने अंशिका को फंदे में लटका देख लौट कर मामले की जानकारी दी । घर पहुंच कर बेटी को फंदे पर लटका देख पूरे घर में कोहराम मच गया । स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी । सूचना पर पहुंची आशियाना पुलिस ने मृतक किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।