मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

लखनऊ : तहसीलदार ने जरूरतमंद लोगों वितरित किया कम्मल और जलवाऐ आलाव।।||Lucknow : The Tehsildar distributed blankets and lit bonfires to the needy people.||

शेयर करें:
लखनऊ :
 तहसीलदार ने जरूरतमंद लोगों वितरित किया कम्मल और जलवाऐ आलाव।।
दो टूक : लखनऊ के सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र में शीत ऋतु ऋतु आते ही जिला प्रशासन के अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में रैन बसेरों, अलाव व जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित करने का सिलसिला शुरू हो जाता है लखनऊ जिलाधिकारी के निर्देश पर सरोजनी नगर उपजिलाधिकारी डॉo सचिन कुमार वर्मा  ने तहसील क्षेत्र में तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव, नायाब तहसीलदार आस्था पांडे सहित अन्य अधिकारी क्षेत्र में जरूरत मंद लोगों को गर्म कपड़े कम्मल वितरित कर रहे हैं और साथ ही जगह जगह अलाव की व्यवस्था के लिए बंथरा, सरोजनी नगर, बिजनौर, दारोगाखेड़ा आदि जगहों पर सरोजनी नगर तहसील प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है सरोजनी नगर तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव ने बताया कि शीत ऋतु को देखते हुए क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था और कुछ क्षेत्र नगर निगम में आता है जहां पर नगर निगम द्वारा अलाव, और रैन बसेरे की व्यवस्था की है और सड़कों पर जरूरत मंद लोगों को कम्मल वितरित किए जा रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान के माध्यम से लेखपाल को भेज दिया गया है उनके द्वारा गर्म कपड़े कम्मल वितरित किए जा रहे हैं।