उन्नाव :
बिजली के तार चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार ।।
दो टूक : उन्नाव जनपद के थाना अजगैन पुलिस टीम ने मुखबिर की सहायता से बिजली के तार चोरी करने वाले शातिर चोर को माल के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक थाना अजगैन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 377/24 धारा 303(2) BNS व मु0अ0सं0 232/24 धारा 331(4)/305BNS मामले मे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अजगैन पुलिस द्वारा बिजली के तार चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया गया।
पकडे गए युवक का नाम बब्बन प्रसाद निवासी शीतलगंज नवाबगंज थाना अजगैन उन्नाव के कब्जे से एक अदद मो0सा0 UP 35 BH 3893 से बिजली के तार का बण्डल एल्यूमिनीयम के व एक पिलास (सम्बन्धित मु0अ0सं0 377/24 धारा 303(2)/317(2) BNS) तथा 4000 रुपये सम्बन्धित (मु0अ0सं0 232/24 धारा 331(4)/305/317(2) BNS) व 1000 रुपये (सम्बन्धित मु0अ0सं0 226/24 धारा 303(2)/317(2) BNS) थाना हसनगंज जनपद उन्नाव का बरामद कर बगहरी मोड से गिरफ्तार किया गया।
◆गिरफ्तार युवक का अपराधिक इतिहास :
1.मु0अ0सं0 377/24 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना अजगैन जनपद उन्नाव ।
2.मु0अ0सं0 232/24 धारा 331(4)/305/317(2) BNS थाना अजगैन जनपद उन्नाव ।
3.मुअ0सं0 226/24 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना हसनगंज जनपद उन्नाव ।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1.उ0नि0 रवीन्द्र मालवीय
2.का0 गौरव कुमार
3.का0 सोनू कुमार
4.का0 सुनील कुमार