मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

लखनऊ :धूमधाम से मनाया गया आयुष चिकित्सालय का तीसरा स्थापना दिवस||Lucknow :The third foundation day of Ayush Hospital was celebrated with great pomp||

शेयर करें:
लखनऊ :
धूमधाम से मनाया गया आयुष चिकित्सालय का तीसरा स्थापना दिवस।
◆डॉक्टर ,स्टाफ नर्स सहित कर्मचारी ,समाज सेवक हुए सम्मानित।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ पीजीआई क्षेत्र के कल्ली पश्चिम में स्थित आयुष चिकित्सालय में  मंगलवार को अस्पताल का तीसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि लखनऊ विधान परिषद सदस्य और अस्पताल के सीएमएस ने दीप प्रज्वलित कर की।  कार्यक्रम के दौरान अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर्स और स्टॉफ ने मुख्य अतिथियों को  माल्यार्पण कर मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
विस्तार :
 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय में मंगलवार को अस्पताल का तीसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि लखनऊ विधान परिषद सदस्य और अस्पताल के सीएमएस ने दीप प्रज्वलित कर किया।  कार्यक्रम के दौरान अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर्स और स्टॉफ ने मुख्य अतिथियों को  माल्यार्पण कर मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि एमएलसी उमेश द्विवेदी ने कहा कि वह अपनी निधि से 10 लाख रुपये संस्था को सहयोग के रूप में देंगे और आने वाले समय में जो भी  संस्था द्वारा निवेदन किया जाएगा, पूरा प्रयास रहेगा की उसमें भागीदारी रहे और आयुर्वेद व होम्योपैथी से हम सभी दूर होते जा रहे जिसका परिणाम है आज हर घर में कोई ना कोई बीमारी से पीड़ित है। कोरोना काल में पूरा विश्व आयुष का काढ़ा पीते दिखा। दुनिया आज पारम्परिक चिकित्सा पद्धति को अपना रही है। इस दौरान मुख्य अतिथि ने अस्पताल के डॉक्टर्स,स्टाफ नर्स,कर्मचारियों की स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया । इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संदीप कुमार शुक्ल,डॉक्टर सुशील त्रिपाठी,डॉक्टर आशुतोष शुक्ला,समाजसेविका रीना त्रिपाठी, डॉ प्रमोद सिंह,डॉ विकास शुक्ल, डॉ चंद्र कांत द्विवेदी सहित कई डॉक्टर्स व मरीज और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।
विशेष योगदान देने के लिए सम्मानित किए गए लोग।