सोमवार, 9 दिसंबर 2024

लखनऊ :बातों-बात में उल्लझाकर टप्पेबाज करने वाले तीन शातिर युवक गिरफ्तार।||Lucknow :Three cunning youths were arrested who used to dupe people by engaging them in small talk.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बातों-बात में उल्लझाकर टप्पेबाज करने वाले तीन शातिर युवक गिरफ्तार। 
दो टूक : लखनऊ के थाना चिनहट पुलिस टीम ने सर्विलांस टीम के मदद से तीन शातिर टप्पेबाजों को धरदवोचा,जिनके पास से टप्पेबाजी किए माल बरामद हुआ है। यह लोग बुजुर्ग और महिलाओं को बातों-बात में उल्लझाकर उनके जेवरात लेकर फरार हो जाते है
विस्तार :
DCP पूर्वी शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 05.10.2024 को पीडिता पुष्पा पाण्डेय ने थाने मे चिनहट मे तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात  द्वारा वादिनी को बातों में लेकर उल्झाकर जेवरात व मोबाइल चोरी कर बेकूफ बनाकर ले लिया।
 दिनांक 02.12.2024 को नितेश मोहन ने भी स्थानीय थाने मे अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया की बुजुर्ग पिता को दो अज्ञात युवकों ने बातो में लेकर उलझाकर उनसे उनकी अंगुठी व गले की जंजीर उतरवाकर ले लिया। मिली दोनो तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये तथा प्राप्त साक्ष्य एवं वीडियो फुटेज एवं मुखबिर खास की सूचना के आधार पर बीते रविवार को असलम,अकरम,अमजद निवासी देवा बाराबंकी को स्थानीय थाना क्षेत्र से पकड़ने मे कामयाब रही। जिनके कब्जे से एक अदद चैन पीली धातु, चार अदद अंगूठी पीली धातु, 850 रुपए तथा जामा तलाशी में 03 अदद मोबाइल भिन्न भिन्न कंपनियों के बरामद किया गया।
डर भय दिखाकर उतरवा लेते थे कीमती जेवरात।
पुलिस पूछताछ मे गिरफ्तार शातिरों ने बताया कि हम लोग इधर-उधर घूमकर बुजुर्ग व महिलाओं को देखकर उन्हें अपनी बातो में उलझाकर धोखा देकर छल की नियत से हमारे बीच से एक व्यक्ति पता पूछने के बहाने अनजान बनकर जाता है उसके बाद हमारे बीच से दूसरा व्यक्ति अनजान बनकर वही आ जाता है तथा उससे भी पता पूछने के बहाने उसे हरिद्वार से आया संत बताकर उसकी पारिवारिक समस्या के बारे में बताते है तो वह व्यक्ति समस्या सही बताता है जिससे दूसरा व्यक्ति झाँसे में आकर अपनी पारिवारिक समस्या बताता है तो उसे पारिवारिक समस्या का डर दिखाकर उसकी समस्याओं का निदान करने की बात कह कर उसे गुरु मंत्र देकर उसके गहने व अन्य सामान ले लेते हैं और उसे कहते हैं कि 51-52 कदम सीधे बिना पीछे मुड़कर देखेते हुए चलने को कहते है जैसे ही व्यक्ति आगे बढ़ता है हम लोग इस तरह वहाँ से सामान लेकर चले जाते हैं।
अनावरित अभियोग का विवरण-
01. मु0अ0सं0-561/2024 धारा 318(4)/303(2)/317 (2) बी.एन.एस. थाना चिनहट लखनऊ
02.मु0अ0सं0 476/2024 धारा 303(2)/318(4)/317(2) बी.एन.एस. थाना चिनहट लखनऊ
गिरफ्तार टप्पेबाजों का नाम व पता-
असलम पुत्र यार मोहम्मद निवासी कौमी एकता गेट, हुजाजी थाना देवा जनपद बाराबंकी उम्र करीब 41 वर्ष
02. अकरम पुत्र यार मोहम्मद निवासी कौमी एकता गेट, हुजाजी थाना देवा जनपद बाराबंकी उम्र करीब 28 वर्ष
 अमजद अहमद पुत्र नसीर निवासी कौमी एकता गेट, हुजाजी थाना देवा बाराबंकी । गिरफ्तार ठगो के पास से एक अदद चैन पीली धातु,चार अदद अंगूठी पीली धातु, 850 रुपए नगद, तीन मोबाइल भिन्न भिन्न कंपनियों के बरामद हुआ।
 असलम का अपराधिक इतिहासः-
01. मु0अ0सं0-210/19 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना चौक जनपद लखनऊ
02. मु0अ0सं0-561/2024 धारा 318(4)/303(2)/317(2) बी.एन.एस. थाना चिनहट लखनऊ
03. मु0अ0सं0 476/2024 धारा 303(2)/318(4)/317(2) बी.एन.एस. थाना चिनहट लखनऊ
गिरफ्तार अकरम का आपराधिक इतिहासः-
01. मु0अ0सं0-561/2024 धारा 318(4)/303(2)/317 (2) बी.एन.एस. थाना चिनहट जनपद लखनऊ
02. मु0अ0सं0 476/2024 धारा 303(2)/318(4)/317(2) बी.एन.एस. थाना चिनहट लखनऊ
03. मु0अ0सं0 365/19 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना चौक लखनऊ
गिरफ्तार अमजद का आपराधिक इतिहासः
01. मु0अ0सं0-561/2024 धारा 318(4)/303(2)/317(2) बी.एन.एस. थाना चिनहट जनपद लखनऊ
02. मु0अ0सं0 476/2024 धारा 303(2)/318(4)/317(2) बी.एन.एस. थाना चिनहट लखनऊ अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।