गुरुवार, 19 दिसंबर 2024

लखनऊ : उड़ीसा से लाकर गांजा बेचने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार,गांजा बरामद।।||Lucknow : Three smugglers who supplied ganja from Orissa to Lucknow arrested, ganja recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
उड़ीसा से लाकर गांजा बेचने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार,गांजा बरामद।
◆DCP ने गिरफ्तार वाली टीम को दस हजार रूपये नकद इनाम देने की घोषणा।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस टीम ने अवैध गांजा की तस्करी करने वाले तीन सौदागरो को गिरफ्तार उनके पास से भारी मात्रा मे गांजा एव एक बोलेरो, स्विफ्ट कार बरामद किया हैं।पकड़े गए जनपद रायबरेली के रहने वाले है उड़ीसा गांजा लाकर लखनऊ समेत आस-पास के जनपदो में बेचने का काम करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही  कर तीनों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम को दस हजार रूपये नकद इना
विस्तार :
DCP ईस्ट  शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीजीआई इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी स्थानीय पुलिस और पूर्वी जोन की सर्विलांस सेल टीम के साथ डिफेंस एक्सपो ग्राउंड के पास चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर घेरा बंदी कर एक बोलेरो और स्विफ्ट डिजायर कार रोका और कार सवार तीन लोगों से पूछताछ किया और वाहन चेकिंग के दौरान कार से अवैध गांजा की बरामद हुआ तो  सक्षम अधिकारी को सूचना देते हुए तीनो लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरु की । गांजा तस्करो का नाम लव कुमार,दिलीप पाल निवासी चक मझौना थाना गुरबक्श गंज और अजय सिंह निवासी दसौती रायबरेली का रहने वाला बताया। पुलिस ने दोनों गाड़ी से गांजा के 11 बंडल जो कुल ग्यारह किलो सौ ग्राम बरामद किया । पूछताछ में बताया कि वह उड़ीसा से अवैध गांजा लाकर अपने साथी अजय सिंह को बेचते हैं जिसके बाद अजय लखनऊ के  अलग-अलग स्थान पर पुड़िया बनाकर अवैध गांजा बेचने का काम करता है। पूछताछ में तीनों ने बीते करीब तीन चार महीने से गांजा बेचने की बात बतायी है। इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। इनके विरुद्घ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसी के साथ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को दस हजार का पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया जाएगा।