लखनऊ :
तुलसी पूजन, चार साहबजादे मूवी संग मना मंगलमान।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र ब्राइट स्टार्ट स्कूल में मंगलवार का दिन विद्यार्थियों के लिए खास रहा। स्कूल में आज एक विशेष मंगलमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को विद्या ज्ञान के साथ साथ संस्कारप्रद कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता, पर्यावरण, देशभक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ा गया।
विस्तार :
बाल दिवस पर मंगलमान विशेष कार्यक्रम में सरदार रणवीर सिंह ने चार साहबजादे के बारे में बताते हुए कहा कि हमें देश और धर्म की रक्षा करने का सदा संकल्प चार साहबजादे से मिलता है। इसलिए बच्चों के मध्य इसकी मूवी दिखाई जा रही है जिससे सभी में ऐसी ही देशभक्ति पूर्ण बातों का संचार हो सके। बच्चों के मध्य साहेबजादो पर एक पुस्तक भी वितरित की गई। आगे इस पाए आधारित एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
बच्चों ने किया तुलसी पूजन: विद्यालय प्रांगण में श्री तुलसी जी की महत्ता पर प्रकाश डाले हुए तुलसी पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थी एवं अध्यापको ने भाग लिया। भारत की सांस्कृतिक ज्ञान से संबंधित एक प्रश्नोत्तरी भी विद्यार्थियों को दी गई जिसमें कक्षा 7 से आगे के विद्यार्थी भाग लेंगे और चयनित विद्यार्थियों को प्रस्तुत किया जाएगा।
मुख्य अतिथि तरुण सांगवानी ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वच्छता ही ईश्वर का निवास है। उन्होंने सभी को अपने घर, मोहल्ले और स्कूल को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर स्कूल परिसर में सरदार रणवीर सिंह एवं प्रो0 मीता रानी के सहयोग से मंगलमान 402वे ई- भंडारे का आयोजन किया गया। इस लंगर में विद्यार्थियों, अभिभावकों सहित अतिथियों ने मंगल प्रसाद चखा। प्रोफेसर रामकुमार तिवारी ने बताया कि भंडारे एवं लंगर का उद्देश्य समाज में समरसता के वातावरण को निर्मित करना है। उन्होंने सभी मंगल के कार्यों में अमांगलिक वस्तुओं जैसे प्लास्टिक आदि का उपयोग ना करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि सभी को गुरुद्वारों के सेवा भाव से सीखना चाहिए और लंगर, भंडारे आदि कार्यक्रमों में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने सभी से विकसित भारत के लिए कमर कसने का आवाहन किया और कहा कि सभी अपनी ऊर्जा देश की नव निर्माण में लगाए। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि लोग जन्म दिवस, नए साल के अवसर पर हिंदी में अथवा संस्कृत में शुभकामना संदेश प्रेषित करें एवं संस्कृत में जन्मदिवस के गीत गाने का संकल्प ले। सभी लोग अपनी मातृ भाषा को सम्मान देते हुए हिंदी में हस्ताक्षर करने का भी संकल्प ले।
ब्राइट स्टार्ट स्कूल के प्रबंधक अविनाश श्रीवास्तव ने मंगलमान अभियान अन्तर्गत मंगलभाव जागरण के प्रयास की सराहना की, आयोजकों के प्रयासों के प्रति आभार जताया और भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया।
डॉ अनंत प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलमान का उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और लोगों को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों को खेल-खेल में अपने संस्कृति एवं देशभक्ति से परिचित कराना था। प्रोफेसर रामकुमार तिवारी द्वारा अनेक प्रकार के खेल एवं गीतों के माध्यम से देश भक्ति की भावना का संचार किया गया।
मंगलमान की ओर से प्रबंधक अविनाश श्रीवास्तव,कार्यक्रम संयोजक बिंदु जी, सरदार रणवीर सिंह, योगेंद्र शर्मा, तरुण सांगवानी, मनजीत सिंह, रणवीर सिंह कलसी, अर्शदीप सिंह, नवजीत सिंह, नवल सोनी, सीताराम कुशवाहा, आशीष त्रिपाठी, आलोक दीक्षित, ओमप्रकाश चौरसिया, श्याम जी त्रिपाठी, बिंदु, नवल पांडे को सम्मानित किया गया।
◆ आयोजित कार्यक्रम की अन्य फोटो-: