शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

लखनऊ : ट्रक की बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार,माल बरामद।||Lucknow: Two clever thieves who stole truck batteries were arrested, goods recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
ट्रक की बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार,माल बरामद।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस टीम ने स्थानीय थाने मे दर्ज मुकदमे छानबीन के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दो बैटरी चोरो को गुरुवार की देर रात गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक बैटरी बरामद किया। गिरफ्तार शातिरों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :थाना पीजीआई इस्पेक्टर रविशंकर त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद रायबरेली बछरावाँ कुर्री सुदौली निवासी पंकज कुमार ने स्थानीय थाने तहरीर देते हुए बताया था कि ट्रक नम्बर UP32KN1603 एक्साईड कम्पनी की बैटरी अज्ञात लोग चोरी कर लिया है। जिनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम छानबीन कर रही है। गुरुवार की रात उ0नि0 अरविन्द कुमार ने पुलिस टीम के क्षेत्र मे गस्त कर रहे थे मुखबिर खास सूचना पर गोवर्धन एन्कलेव के पीछे सेक्टर 20 वृन्दावन योजना के पास थाना पीजीआई मुकेश कुमार उर्फ बुट्टा और अमन वाल्मीकि निवासी हैवतमऊ मवैया थाना पीजीआई लखनऊ को गिरफ्तार कर मौके से उनके कब्जे से एक बैटरी एक्साईड कम्पनी की बरामद कर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए विधिक कार्यवाही कि जा रही है।