शनिवार, 7 दिसंबर 2024

लखनऊ : गैस सिलेंडर विस्फोटक मामले में दरोगा सिपाही हुए निलम्बित।||Lucknow : Two police personnel suspended in gas cylinder explosion case.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
गैस सिलेंडर विस्फोटक मामले में दरोगा सिपाही हुए निलम्बित।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना दुबग्गा क्षेत्र ग्राम शाहपुर भमरौली में गैस सिलेन्डर विस्फोट मामले में जांचोपरांत पुलिस अधिकारी ने दो पुलिस कर्मी को निलम्बित कर दिया । उक्त मामले मे अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।।
विस्तार
DCP पश्चिमी जोन ने ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना दुबग्गा क्षेत्र ग्राम शाहपुर भमरौली में रोहित गुप्ता पुत्र सुशील गुप्ता के मकान में दिनांक 06.12.2024 को सांयकाल लगभग 07.00 बजे अवैध रूप से गैस रिफिलिंग के कारण विस्फोट होने से आग लगने के कारण घर के अन्दर काम कर रहे 04 व्यक्तियो व घर से कुछ दूरी पर खेल रहे दो बच्चे आग की चपेट में आने से गंम्भीर रूप से झुलस गए थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके एकत्र हुए आस-पास के स्थानीय लोगों से पूछताछ की एव छानबीन की तो पता चला रोहित गुप्ता द्वारा उपरोक्त चोरी छिपे अवैध रूप से गैस सिलेण्डर की रिफिलिंग का काम कराते है। क्षेत्र मे संचालित हो रही
अवैध गतिविधि की जानकारी न होने के कारण बीट प्रभारी उ0नि0 रामसेवक राणा एवं बीट आरक्षी मनोज कुमार थाना दुबग्गा कमिश्नरेट लखनऊ की लापरवाही परिलक्षित होने के फलस्वरूप पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने दोनो को निलम्बित कर दिया एवं भीषण विस्फोटक की घटना की प्रारम्भिक जांच सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद द्वारा की जा रही है इनके अतिरिक्त थाने के किसी भी अन्य कर्मचारी की भूमिका पायी जाती है तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
DCP पश्चिमी की बाईट--