लखनऊ :
फोन चोरी कर आंनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ साइबर क्राइम पुलिस और पीजीआई थाने पुलिस के संयुक्त कार्रवाई के दौरान तीन साइबर अपराधियों समेत एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर चोरी के आधा दर्जन मोबाइल बरामद किया। गिरफ्तार शातिरों ने बाजार में चोरी गए कर्नल के आईफोन से लाखों की ठगी किया था।।
विस्तार:
लखनऊ साइबर क्राइम सेल व थाना पीजीआई की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा, फोन चोरी कर साईबर फ्रॉड करने वाले तीनपहाड़, झारखण्ड के रहने वाले 2 शातिर अन्तर्राज्जीय ठगों को गिरफ्तार किया गया, वहीं इनके सहयोगी एक नाबालिग को भी पुलिस संरक्षण में लिया गया, तथा उनके कब्जे से चोरी किये गये 07 मोबाइल फोन व 06 सिमकार्ड बरामद हुए हैं।
◆ DCP ईस्ट शशांक सिह ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्नल संतोष कुमार मिश्रा द्वारा साउथ सिटी के बीच लगी,फल व सब्जी मण्डी से चोरी हुये अपने मोबाइल फोन आईफोन-13 प्रो0 मैक्स IMEI 355325326875673 व उसमें पड़े मो0नं0 7042134400 के माध्यम से लिंक खातों व क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ीपूर्वक 5.5 लाख रुपये की साईबर ठगी हो जाने के सम्बन्ध में साइबर क्राइम सेल में शिकायत संख्या सीसीएन 6928/2024 को दर्ज कराया गया था।
इसी सम्बन्ध में थाना पीजीआई में मु0अ0सं0 736/2024 धारा 303(2) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया था। इसके साथ ही साईबर क्राइम सेल में, फूलमण्डी चौक, बीकेटी सब्जी मण्डी विराजखण्ड सब्जी मण्डी, नक्खास बाजार तथा अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों से, इसी प्रकार के फोन चोरी कर फोन में पड़े सिम कार्ड के माध्यम से हुये साईबर फ्रॉड के सम्बन्ध में कई अन्य शिकायतें प्राप्त हुयीं थी, जिस पर साईबर क्राइम सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर, तकनीकी विश्लेषण व सर्विलांस की मदद से विवेचक के साथ अथक परिश्रम के उपरान्त, फोन चोरी कर फोन में पड़े सिम से लिंक बैंक खातों व क्रेडिट कार्ड से डिजीटल ई-वॉलेट व क्रेड एप इत्यादि के माध्यम से साईबर ठगी करने वाले 02 नफर शातिर अन्तर्राज्जीय साईबर उगों को गिरफ्तार किया गया तथा एक नफर नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया तथा उनके कब्जे से उनके द्वारा चोरी किये गये 07 अदरः मोबाइल फोन व चोरी किये गये मोबाइल फोन में पड़े 06 अदद सिम कार्ड बरामद किये गये।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार ठगो से पूछताछ में पता चला कि वह तथा उनके गिरोह के सदस्य देशभर में बड़े बड़े शहरों में लगने वाले मार्केट, सब्जीमण्डी, फूलमण्डी, फलमण्डी, मेलों इत्यादि भीड़भाड़ वाले स्थानों से फोन चोरी करते हैं, उसके पश्चात अपने साथियों के माध्यम से चोरी किये गये फोनों के लॉक आईक्लाउड लॉक तुड़वाकर चोरी के फोनों में Find My Device ऑफ कराकर, चोरी किये गये फोनों में पड़े सिमकार्ड से लिंक बैंक खातों/क्रेडिट काडों से डिजिटल ई-वॉलेट बनाकर तथा क्रेड इत्यादि एप के माध्यम से अपने फर्जी नाम पते पर खोले गये बैंक खातों में पैसे ट्रान्सफर कर ठगी करते हैं। उसके पश्चात चोरी किये गये फोनों को अपने साथियों के माध्यम से बेचकर प्राप्त ठगी के रुपये के रूपयों को आपस में बाँट लेते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता।
गोविन्द कुमार महतो पुत्र इन्द्रदेव महतो निवासी नीचे टोला तीन पहाड़ थाना तीनपहाड़ जनपद साहेबगंज झारखण्ड उम्र 32 वर्ष,
. सूरज नोनिया पुत्र टमाटर नोनिया निवासी ग्राम बाबूपुर तीनपहाड़ थाना तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज झारखण्ड निवासी के विरुद्ध दर्ज मुकदमें में विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।