लखनऊ :
चाचा ने धोखाधड़ी कर भतीजे के हिस्से की जमीन दी बेच,रिपोर्ट दर्ज।।
भाई को अविवाहित व मृतक दिखा खेलाखेल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ मे जमीन और जमीन बेचने वाले अब रिस्तों को भी नही छोड़ रहे है। इसकी बानगी थाना पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग खरिका की रहने वाली वाली विधावा महिला ने स्थानीय थाने मे अपने देवर और उसके साथियों के खिलाफ तहरीर देते धोखाधड़ी कर हिस्से की जमीन बेने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार :
मिली जानकारी के नीलमथा बाजार कैण्ट लखनऊ के रहने वाली सुनैना यादव की शादी खरिका तेलीबाग पीजीआई निवासी
स्व० जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र राम गुलाम के हुई थी। किस्मत का खेल पति जितेंद्र कुमार की मृत्यु हो गई तो बच्चों को लेकर मायके मे रहने लगी थी।
पीडिता सुनैना यादव ने बताया कि दिनांक-25.08.2006 को पति का आकस्मिक निधन हो गया था उसके बाद से बच्चों को लेकर अपने मायके में अपनी माँ के साथ निवास करने लगी थी एवं पति की मृत्यु के बाद प्राप्त पारिवारिक पेंशन से ही अपनी तथा अपने पुत्र प्रियांशु यादव की देखभाल इत्यादि करती हूँ। ससुराल मे आना जाना लगा रहता है। इसी बीच पति के पिता राम गुलाम की मृत्यु के उपरान्त उन्हें वरासतन मे भूमि खसरा संख्या-37 रकबा 0.3710 हेक्टेयर स्थित ग्राम खरिका, परगना बिजनौर, तहसील सरोजनी, नगर जनपद लखनऊ मे हिस्सेदारी मिली हुई थी।
प्रार्थिनी के सगे देवर सोनू उर्फ वीरेन्द्र कुमार के ब्यवहार पर थोडा शक हुआ और जमीन व भूमि के सम्बन्ध में छानबीन की तो जानकारी हुई कि प्रार्थिनी के देवर विपक्षी मोनू उर्फ नरेन्द्र, पप्पू उर्फ योगेन्द्र तथा सोनू उर्फ वीरेन्द्र कुमार पुत्रगण स्व० राम गुलाम निवासीगण मकान संख्या-589/269 अम्बेडकरपुरम, तेलीबाग, जनपद लखनऊ द्वारा आपसी मिलीभगत से प्रार्थिनी के पति को अविवाहित मृतक दिखाते हुए प्रार्थिनी एवं प्रार्थिनी के पुत्र प्रियांशु यादव के हिस्से की सम्पूर्ण भूमि को कूट रचना द्वारा धोखाधडी कर दिनांक 27.04.2016 को ही बेच चुके थे । जब उक्त के सम्बन्ध में देवर से बात की तो गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे। देवर का
भूमाफियाओं से संबंध है प्रार्थिनी के पुत्र को जान से मरवा देंगे अथवा किसी झूठे पुलिस केस में फंसाकर जेल भिजवा देंगे।
फिलहाल पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।