लखनऊ :
पुलिस और बच्चों की दोस्ती का अनोखा प्रयास।।
●आशियाना थाने में छोटे बच्चों का हुआ प्यार भरा स्वागत।।
दो टूक : बच्चों के मन से पुलिस का डर दूर करने और उनकी नजरों में पुलिस की सकारात्मक छवि बनाने के उद्देश्य से सोमवार थाना आशियाना लखनऊ में एक अनूठा आयोजन हुआ।
मकुन्स प्ले स्कूल, नागेश्वर मंदिर, सेक्टर एम आशियाना के छोटे-छोटे बच्चों को पुलिस से परिचित कराने के लिए स्कूल के शिक्षकों द्वारा थाना विजिट का आयोजन किया गया।
थाने पहुंचने पर इस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने बच्चों को अपने कार्यालय में बैठाकर बड़े ही सरल और सौम्य तरीके से बताया कि पुलिस समाज की सेवा के लिए होती है। उन्होंने बच्चों को समझाया कि पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि किसी भी परेशानी में पुलिस से मदद मांगनी चाहिए। थाना परिसर में बच्चों को घुमाने और पुलिस की भूमिका समझाने के बाद, प्रभारी निरीक्षक ने सभी बच्चों को चॉकलेट और मिठाई बांटी। बच्चों ने बड़े ही उत्साह और मुस्कान के साथ इसे स्वीकार किया। इस दौरान बच्चों और स्कूल के स्टाफ ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। यह प्रयास न केवल बच्चों को पुलिस के करीब लाया, बल्कि उनके मन में पुलिस के प्रति डर को दूर करने का काम भी किया।