बुधवार, 11 दिसंबर 2024

लखनऊ : शहीद पर पर हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपाल के काफिले की गाड‍़‍ियां टकराईं,कई घायल।||Lucknow: Vehicles of Himachal Pradesh Governor's convoy collided at Shaheed Road, many injured.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
शहीद पर पर हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपाल के काफिले की गाड‍़‍ियां टकराईं,कई घायल।
दो टूक : राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के काफिले के वाहन शहीद पथ लुलुमाल के सामने एक वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से शेष वाहन टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गए।काफिले के कई स्टाफ सदस्य घायल हुए हैं। फिलहाल राज्यपाल सुरक्षित है। घायलों को इलाज सरोजनीनगर स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के मंगलवार की सुबह 8 बजे फ्लाइट संख्या 6ई146 से लखनऊ पहुंचे थे। आधे घंटे बाद उनका काफिला एयरपोर्ट से राजभवन की ओर रवाना हुआ। शहीद पथ पर लुलु मॉल के पास एक वाहन के ब्रेक लगाने से अन्य वाहन असंतुलित होकर आपस मे भिड़ गए। दुर्घटना में काफिले की एम्बुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक, इसमें मौजूद सरोजनीनगर के नर्सिंग अर्दली विभोर के हाथ और पैर में चोटें आईं, जबकि एक डॉक्टर के पैर में चोट लगी। सभी घायलों का इलाज सरोजनीनगर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। वहीं हादसे की वजह से शहीद पथ पर ट्रैफिक बाधित हो गया और लुलु मॉल, अहिमामऊ समेत आस-पास के इलाकों में जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियों को हटाकर ट्रैफिक बहाल किया। पुलिस के अनुसार, हादसा काफिले के वाहनों के अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुआ। सुशांत गोल्फ सिटी और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर जल्द ही जाम हटाने का प्रयास किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।