सोमवार, 16 दिसंबर 2024

आजमगढ़ :सोशल मीडिया पर ग्राम प्रधान को दी भद्दी भद्दी गालियां।||Lucknow: Village Pradhan was abused on social media.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
सोशल मीडिया पर ग्राम प्रधान को दी भद्दी भद्दी गालियां।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ के फूलपुर तहसील के चरौवा ग्राम प्रधान को फेसबुक पर एक व्यक्ति के द्वारा  आपत्तिजनक अपशब्दों का प्रयोग कर वायरल करने  का मामला प्रकाश में आया है । आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग करने से आहत महिला प्रधान के पति ने दीदारगंज थानाध्यक्ष को तहरीर देकर कार्यवाही किये जाने की मांग किया है । 
 महिला प्रधान बिनीता यादव    पत्नी रमेश यादव ने तहरीर दिया है कि चरौवा गांव के प्रिंस यादव पुत्र लालमुनि यादव के द्वारा मेरे और मेरे परिवार को भद्दी भद्दी गालियां और आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग फेसबुक पर  वायरल किया जा रहा है । प्रधान बिनीता यादव  ने दीदारगंज थानाध्यक्ष को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग किया है ।