बुधवार, 25 दिसंबर 2024

लखनऊ : पेशाब के लिए टोका तो कर दिया चाकू से हमला,बुलेट छोड़कर भागे हमलावर।||Lucknow: When asked to urinate, he was attacked with a knife, the attackers left the bullet and ran away.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पेशाब के लिए  टोका तो कर दिया चाकू से हमला,बुलेट छोड़कर भागे हमलावर।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में मिठाई दुकानदार ने घर के सामने लघुशंका करने पर टोकने पर नशे में धुत युवक ने गाली-गलौज करने लगा । दुकानदार के विरोध करने पर दबंग युवक ने अपने आधा दर्जन साथियों को बुलाकर दुकान में तोड़फोड़ करने के वाद दुकानदार व उसके भतीजे पर चाकू से हमला कर दिया। यह देख अन्य दुकानदार दौड़े तो आरोपी बुलेट, बाईक छोड़कर फरार हो गये। सूचना पर पहुची पुलिस ने बुलेट को कब्जे मे लेकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी।
विस्तार : 
बता दे थाना पीजीआई उतरेठिया निवासी राहुल पाल के मुताविक उनके घर पर ही श्री श्याम स्वीट्स के नाम से दुकान है। मंगलवार दोपहर बाद वह अपने भतीजे अनिकेत के साथ दुकान पर बैठे थे। तभी बुलेट से एक युवक नशे में धुत दुकान के सामने आया और वगल की गली में घर के गेट के सामने पेशाव करने लगा। राहुल और अनिकेत ने ऐसा करने से मना किया, तो वह गाली-गलौज करने लगा।
 आरोप है कि इसके वाद आरोपित ने दर्जनभर साथियों को मौके पर बुलाकर दुकान में तोड़फोड़ कर राहुल और अनिकेत पर चाकूओं से हमला कर दिया। हमले मे अनिकेत लहूलुहान हो गया।
पुलिस के मुताबिक सूचना पर पहुची पुलिस ने बुलेट को कब्जे मे लिया है दुकानदार की तहरीर पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।