रविवार, 29 दिसंबर 2024

लखनऊ : तेलीबाग में दिखा वन्यजीव,नहीं पकड़ पाई वन विभाग की टीम।||Lucknow : Wildlife seen in Telibagh, forest department team could not catch it.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
तेलीबाग में दिखा वन्यजीव,नहीं पकड़ पाई वन विभाग की टीम।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र कैण्टोमेंट से सटे तेलीबाग विनायकी तालाब के पास रविवार की सुबह लोगों ने एक वन्य जीव को घूमते हुए देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी। लेकिन वन विभाग की टीम उसे नहीं पकड़ सकी। वन विभाग ने वन्य जीव को बारा सिंघा बताया है।  
विस्तार :
तेलीबाग बिनायकी तलाब के पास रक्षने वालों के मुताबिक रविवार सुबह आठ बजे एक बारासिंघा घनी आबादी विनायकी तालाब के पास दौड़ता नज़र आया था लेकिन डर की वजह वह तालाब के अंदर कूद गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की लेकिन बारासिंघा वहां से निकल कर एक बाउंड्री फाँदकर पार्क में घुस गया। देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन बारासिंघा बाउंड्री को कूद कर भाग निकला। 
इस मामले में वन विभाग के दरोगा रंजीत ने बताया कि वर्तमान समय में सुभानी खेड़ा गन्ना फॉर्म की तरफ बाउंड्री टूटी हुई है। वहीं से ही बारहसिंगा निकल कर आया था और बाद में वहीं चला गया। इस समय बाउंड्री की मरम्मत हो रही है।