लखनऊ :
महिला ने ससुराली जनो पर लगाया जहर देने का आरोप,रिपोर्ट दर्ज।
दो टूक : लखनऊ थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाले दहेज़ लोभीयों ने शादी में कम दहेज़ व चारपहिया वाहन न मिलने पर नवविवाहिता को प्रताड़ित कर लाखों की नगदी समेत चार पहिया वाहन की मांग करने लगे । नवविवाहिता के विरोध करने पर उसे जहरीला पदार्थ देकर मारने का प्रयास किया । ससुरालीजनों की हरकतों से परेशान नवविवाहिता ने पति समेत अपने ससुरालीजनों के खिलाफ स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत दी।
विस्तार :
मिली सूचना के मुताबिक कृष्णा नगर क्षेत्र रामदास खेड़ा में रहने वाली रोली यादव पुत्री अम्बर यादव की माने तो बीते 6 मार्च 2024 को उनका विवाह मानस नगर के नारायणपुरी स्थित यातायात पार्क के निकट रहने वाले आशीष यादव पुत्र श्रीपाल यादव के साथ हिन्दू रीती रिवाज के साथ संपन्न हुआ था । विवाह में उनके पिता ने अपने सामर्थ्य से अधिक दहेज और उपहार स्वरूप दान भी दिया । इस सब के बावजूद उसके पति, सास, जेठ, जेठानी समेत ननदे शादी के बाद से ही कम दहेज़ लाने का ताना देकर उन्हें प्रताड़ित करने लगी । ससुरालीजन उस पर अपने मायके वालों से एक स्कॉर्पियो समेत दस लाख रुपए नगद लेने का दबाव बनाने लगे । चकौली में तीन बीसवें का प्लॉट पीड़िता के नाम है जिसे ससुरालिजन पति के नाम कराने का दबाव बनाने लगे । पीड़िता के इंकार पर ससुरालियों ने उसे जबरन दूध में जहरीला पदार्थ मिला कर पिलाने का प्रयास किया । पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पति का लम्बे समय से एक अन्य युवती से सम्बन्ध है । जानकारी के बावजूद भी ससुरालीजनों ने झूठ बोलकर उससे मेरा विवाह कराया दिया । पीड़िता ने स्थानीय कृष्णानगर थाने में अपने पति आशीष यादव, सास, ननद रेशमा यादव, रेखा यादव व जेठ अजय यादव, जिठानी प्रीती यादव के खिलाफ नामजद शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर थाना कृष्णा नगर पुलिस ने ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कृष्णानगर पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी है ।