शनिवार, 14 दिसंबर 2024

लखनऊ : महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी।||Lucknow: Woman committed suicide by hanging herself, police engaged in legal action.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र के एल्डिको उद्यान 2 में परिवार के साथ रहने वाली आरती 30 ने शुक्रवार रात में अपने कमरे में जाली की छड़ से दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया, पति की सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार दिलीप कुमार पत्नी आरती उम्र 30 वर्ष, बेटा वीर 10 वर्ष,और वेद 7 माह के साथ  ए 8 आश्रय कॉलोनी, एल्डिको उद्यान 2,थाना पीजीआई स्थाई पता महुरा कला, थाना गोसाईगंज लखनऊ के रहने वाले हैं।दिलीप कुमार के मुताबिक शुक्रवार रात सभी ने साथ खाना खाया था और सो गए थे।शनिवार सुबह 3:00 बजे दिलीप कुमार उठे तो देखा आरती कमरे में नहीं थी,जब दूसरे कमरे में गए तो देखा कि,छत की जाली में लगे छड़ के सहारे दुपट्टे से फांसी लगा ली थी । मृतका के एक बेटा वीर उम्र 10 वर्ष जो क्लास 2 में पड़ता है तथा दूसरा बेटा वेद 7 माह का है इनका विवाह 2015 में हुआ था।