शनिवार, 28 दिसंबर 2024

लखनऊ :महिला इंटीरियर डिजाइनर से दो लाख रुपए की धोखाधड़ी।||Lucknow: A woman interior designer was cheated of Rs 2 lakhs.||

शेयर करें:
लखनऊ :
महिला इंटीरियर डिजाइनर से दो लाख  रुपए की धोखाधड़ी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला इंटीरियर डिजाइनर ने एक मकान मालिक पर इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करवाने के बाद लाखों रूपये बकाया कर धनराशि न देने का आरोप लगाते हुए थाने मे तहरीर दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।
विस्तार
 गोविन्द नगर गुरु‌द्वारा के सामने लखनऊ की रहने वाली के अनुसार वह वर्तमान में आर्चिड, मधु अपार्टमेन्ट, सिंगार नगर में रह कर इंटीरियर डिजाइनिंग का कार्य करती है। आरोप है कि बीते 30 मई को कलर होम्स कृष्णानगर में रहने वाले अमित कुमार खटनानी व उनकी पत्नी दर्शना खटनानी के यहाँ इंटीरियर डिजाइनिंग का ठेके पर कार्य करवाया गया था यह कार्य उन्हें उनके पड़ोस में रहने वाली नीलम कलयानी व उनके पति राकेश कलयानी के द्वारा मिला था जोकि दर्शना खटनानी की सगी बहन है। पुरे कार्य का ठेका सात लाख रूपये में तय हुआ था। कार्य के दौरान विभिन्न दिनों में रूपये देते रहे कार्य पुरा हो जाने पर दो लाख 35 हजार रूपये धनराशि बकाया रह गया था।  लेकिन उसके बाद भी विपक्षी द्वारा पैसे देने में टाल-मटोल की गयी और कहा गया कि अभी पैसे नहीं हैं, हमको पैसे देने के लिए कुछ दिनों का समय दीजिए हम आपका पैसा दे देंगे। तब से विपक्षीगण द्वारा पीड़िता के पैसे देने के नाम पर टाल-मटोल किया जा रहा है और घर का पूरा काम कराने के बाद अमित कु‌मार खटनानी व दर्शना बटनानी ने अपने माँ-बाप को दिल्ली से अपने फ्लैट कलर होम्स शिफ्ट कर दिया था और सितम्बर माह अपनी पत्नी के साथ यूएसए चले गये और जाने से पहले वादा किये थे कि यूएस पहुँच बकाया पैसे भेज देंगे लेकिन उनके पैसे नहीं दिए। पीड़िता डिजाइनर ने अमित कु‌मार खटनानी व दर्शना खटनानी ने राकेश कलयानी व नीलम कलयानी के साथ मिलकर प्रार्थिनी के साथ धोखाधड़ी कर रूपये हड़पने का आरोप लगा पुलिस से लिखित शिकायत की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कार्यवाही में जुटी है।