शनिवार, 28 दिसंबर 2024

लखनऊ : थप्पड़बाज महिला ने मामूली टक्कर पर टैक्सी चालक की जमकर की पीटाई।||Lucknow : A woman slapped a taxi driver badly over a minor collision.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
थप्पड़बाज महिला ने मामूली टक्कर पर
 टैक्सी चालक की जमकर की पीटाई।।
◆ आशियाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी-देखे वीडियो।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में पकरी पुल के पास टैक्सी में सवारी लेकर जा रहे टैक्सी चालक को स्कूटी सवार महिला ने मामूली टक्कर पर टैक्सी चालक कुछ  टैक्सी से बाहर खींच कर गाली देते हुए जमकर थप्पड़ पे थप्पड़ बरसाना शुरु कर दी ,टैक्सी में बैठे पैसेंजर ने बीच बचाव किया तो उन्हे भी नही बक्सा,लोगों किसी डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी तब जाकर चालक की जान बची। पीड़ित चालक ने आशियाना थाने मे घटना की लिखित शिकायत की है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
विस्तार
बता दे -  टैक्सी चालक सुनील शर्मा  चंद्रशेखर आजाद विद्यालय के पास EWS कालोनी पंकज बहादुर नगर,कानपुर मे रहते है और ओला टैक्सी चालक है।
इन्होने बताया कि शनिवार दोपहर बाद करीब पौने दो बजे वह मानस नगर से सवारी लेकर जनेश्वर मिश्र पार्क के पास गोमती नगर जा रहे थे अभी वह आशियाना क्षेत्र के पकरी इलाके के पास पहुंचे थे कि स्कूटी नम्बर यूपी 33- पी 3162 सवार नाबालिक किशोरी ने टैक्सी में पीछे से टक्कर मार दी पीछे बैठी उसकी मॉ थी,स्कूटी सवार महिला जब बगल से निकली तो चालक ने उससे कहा कि स्कूटी थोड़ा देखकर चलाया करो।
आरोप है कि महिला ने स्कूटी टैक्सी के आगे लगा दी भड़की महिला ने चालक को गाड़ी से नीचे खींच लिया, और गाली गलौच करने के साथ मारपीट करने लगी टैक्सी में बैठे पैसेंजर सिद्धार्थ द्विवेदी ने भी बीच बचाव का प्रयास किया तो उनको भी गाली दी,और हमलावर हो गई।किसी तरह चालक ने 112 पर पुलिस को सूचना दी, पुलिस के पहुंचने पर महिला ने चालक को छोड़ा तब जाकर उसकी जान मची। पुलिस महिला को आशियाना कोतवाली लेकर गई।
पीड़ित चालक ने बताया कि उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं हैं, वहीं बाईं आंख लाल हो गई और उससे धुंधला दिख रहा है,पीड़ित ने बताया कि वह महिला से मार खाता रहा और बचाव भी नहीं कर पाया।अगर हाथ पकड़ लेता तब भी अपराधी होता।
पीड़ित चालक ने आशियाना कोतवाली पहुंच कर आरोपी महिला के खिलाफ तहरीर दी, पुलिस की पूछताछ में महिला ने अपना नाम मंजू सिंह निवासी प्रधान मंत्री आवास योजना, वृन्दावन योजना पीजीआई बताया है।
इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष कोतवाली पर मौजूद हैं, चालक ने तहरीर दी हैअग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
महिला की दबंगई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।।