मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

लखनऊ : विजय सिंह पाल बालिका डिग्री कॉलेज में मनाया गया विश्व दिव्यांगता दिवस।||Lucknow : World Disability Day was celebrated in Vijay Singh Pal Girls Degree College.||

शेयर करें:
लखनऊ  : 
विजय सिंह पाल बालिका डिग्री कॉलेज में मनाया गया विश्व दिव्यांगता दिवस।।
दो टूक : लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र के गुरघरी तालाब सकरा मोहन रोड स्थित विजय सिंह पाल बालिका डिग्री कॉलेज में विश्व दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य में जन जागरूकता अभियान चलाया गया जहां  दिव्यांग बच्चों को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों के द्वारा जानकारी व दिव्यांग बच्चों को मख्य
 धारा में कैसे जोड़े और दिव्यांग बच्चों की सहायता कैसे करें और इसके लिए कौन-कौन सी योजनाएं एवं योजनाओं का लाभ दिव्यांग बच्चों तक कैसे पहुंचे   जिससे कि दिव्यांग बच्चों का सम्मान जीवन यापन चल सकें। इस मौके पर डिग्री कॉलेज के प्रबंधक विजय सिंह पाल, सचिव  संदीप पाल धनगर शिक्षक उमाशंकर, राजकुमार और तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं  मौजूद थे।