शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

लखनऊ : अवैध कब्जे पर चला पीला पंजा, सरकारी जमीन हुई कब्जा मुक्त।||Lucknow : Yellow paw used on illegal occupation, government land freed from occupation.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
अवैध कब्जे पर चला पीला पंजा, सरकारी जमीन हुई कब्जा मुक्त।।
दो टूक : लखनऊ जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी तहसील सरोजनीनगर डॉ सचिन वर्मा द्वारा तहसील सरोजनीनगर ग्राम- नूरनगर भदरसा गाटा संख्या - 992/0.228 हेक्टेयर व 942/0.579 हेक्टेयर ऊसर भूमि अवैध प्लॉटिंग से राजस्व व पुलिस टीम के साथ खाली कराई गई l उक्त के साथ ही गाटा संख्या 527 उसर की भूमि व खेल के मैदान से नगर निगम के साथ कब्जा हटवाने की कार्यवाही की गई। उपरोक्त कब्जामुक्त कराई गई भूमि की बाजार कीमत 1 करोड़ 61 लाख 40 हजार है।