लखनऊ :
किसान पथ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के किसान पथ मोहिद्दीनपुर गांव के निकट शनिवार रात किसी समय ,अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया,और मृतक के परिवार को सूचना दी।।
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक आशीष कुमार 35 वर्ष पिता का नाम नन्हे लाल सुल्तानपुर रोड बसरहिया अमेठी गोसाईगंज लखनऊ में रहते हैं। शनिवार रात बाइक से किसान पथ के रास्ते अपने घर लौट रहे थे अभी वह मोहद्दीनपुर गांव के पास पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह उछल कर सड़क से दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए समय पर उपचार न मिलने पर उनकी मौत हो गई। रविवार सुबह सूचना मिलने पर पीजीआई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची,मिले दस्तावेजों से पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी।जवान बेटे की मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। वहीं पीजीआई पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।