लखनऊ :
शौर्य दिवस पर हिन्दू आर्मी आफिस मे कार्यक्रम का हुआ आयोजन।।
।। संवाददाता मंदीप ज़ीनवाल।।
दो टूक : अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे पर विजय हासिल करने पर सनातन अवलम्बी आज के दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाते है । 6 दिसम्बर को हिन्दू आर्मी चीफ सुशील तिवारी के जन्म दिवस है इसलिए संगठन के लोग हिन्दू आर्मी कार्यालय पर शौर्य दिवस एवं जन्म दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया।
विस्तार :
शौर्य दिवस पर हिन्दू आर्मी चीफ सुशील तिवारी ने कहा कि आगामी 13 जनवरी से लगने वाला सनातन धर्म का महाकुम्भ मेले में एक भी विधर्मी को घुसने नही दिया जाएगा। अगर विधर्मी घुसने का प्रयास किए तो हिन्दू आर्मी इलाज करेगी। हिन्दू आर्मी के हजारों वॉलेंटियर महाकुंभ के लिए तैयार है।
हिन्दू आर्मी चीफ ने अपने दूसरे मांग में जनसंख्या नियंत्रण कानून को जल्द लागू करने की मांग की है यशस्वी प्रधान मंत्री से निवेदन किया की अगर जनसंख्या नियंत्रण बिल नहीं आया तो 2034 तक जो हाल बांग्लादेश में हिंदुओं का हो रहा है वहीं हाल भारत में भी हिन्दुओ का होगा । वो 5 विवाह 25 बच्चे पैदा कर जनसंख्या बढ़ा रहे है और अपनी पूर्ण तैयारी में है। भारत बचाना है तो जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना है ।
तीसरे मांग में सम्भल के तर्ज पर इमामबाड़ा को हिन्दू मत्स्य भवन और रूमी दरवाजा को श्री राम द्वार और लक्ष्मण पूरी करने की उठाई मांग ।
हिन्दू आर्मी चीफ के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शैलेश पाठक ने सदस्यता ग्रहण किया ।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष और पूर्व पार्षद विनोद मौर्य
हिन्दू आर्मी संस्थापक सुनील त्रिपाठी संस्थापक अध्यक्ष रणधीर सिंह , भाजपा नेता नागेंद्र सिंह ,श्रीराम यादव सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे और श्रीराम का नारा लगाकर धूमधाम से शौर्य दिवस मनाया।
◆अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को लाखों की संख्या में पहुंचे कारसेवकों ने गिरा दिया था. इसके बाद पूरा देश सांप्रदायिक हिंसा की आग में जलने लगा था. इस घटना के बाद हिंदू जहां इस दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाते थे जबकि मुस्लिम इसे काला दिवस के रूप में याद करते है।।