लखनऊ :
डम्पर ने छात्र को रौंदा, शव रखकर सैकड़ो लोगो ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन।प
दो टूक : बिजनौर क्षेत्र के औरंगाबाद जागीर में गुरुवार साइकिल से पढ़ने जा रहे कक्षा सात में पढ़ने वाले छात्र को तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया । ठोकर मार कर भाग रहे डंपर चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर गंभीर रूप से घायल छात्र को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया । जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई । छात्र के शव के पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक छात्र के परिजन सैकड़ों स्थानीय लोगों संग मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रख धरना प्रदर्शन करने लगे । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी अड़े रहे । सूचना पर पहुंची तहसीलदार सरोजनी नगर ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को मुआवजे का आश्वासन देकर शांत कराया ।
बिजनौर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद जागीर स्थित गोल्डन सिटी में रहने वाला 14 वर्षीय कार्तिकेय मौर्य उर्फ आर्यन पुत्र चंद्र प्रकाश मौर्य सरोजनीनगर के बेहसा न्यू गुड़ौरा स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था । गुरुवार सुबह करीब 7 बजे कार्तिकेय साइकिल से अपने स्कूल जा रहा था कि औरंगाबाद अंडरपास के निकट बिजनौर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर संख्या - यूपी 32 एलएन 0249 ने कार्तिकेय की साइकिल में पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे कार्तिकेय गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना अंजाम देकर भाग रहे कानपुर चालक को राहगीरों व स्थानीय लोगों ने मय डंपर दौड़ा कर पकड़ लिया और घायल छात्र को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई । पूंछतांछ में चालक ने अपना परिचय गोविंद सिंह कुशवाहा निवासी कठेरिऊवा विधूना कानपुर नगर के रूप में दिया । मृत छात्र के पोस्टमार्टम के बाद देर शाम छात्र के परिजनों सैकड़ों स्थानीय लोगो संग औरंगाबाद अंडरपास के नीचे छात्र का शव रख धरना प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग करने लगे । प्रदर्शन की सुचना पर पुलिस बल के संग मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक आशियाना छत्रपाल सिंह ने मृतक छात्र के परिजनों को समझाबुझा कर शांत कराने का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं माने और धरना जारी रखा । प्रभारी निरीक्षक आशियाना छत्रपाल सिंह ने मामले की सुचना उच्च अधिकारियो को दी । सुचना पर पहुंची तहसीलदार सरोजनीनगर आकृति श्रीवास्तव ने विधिक प्रक्रिया के द्वारा शासन स्तर पर वार्ता कर मुआवजे की मांग पूरी कराने का आश्वासन देकर लोगों को शांत करा धरने को समाप्त कराया । लगभग एक घंटे तक चले धरना प्रदर्शन में आशियाना समेत बिजनौर पुलिस के जवान मौके पर तैनात रहे ।