गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

लखनऊ :निगोहां के प्राचीन संकट मोचन मंदिर में दो दिवसीय मेले का आयोजन।||Lucknow:A two-day fair was organized at the ancient Sankat Mochan temple in Nigohan.||

शेयर करें:
लखनऊ :
निगोहां के प्राचीन संकट मोचन मंदिर में दो दिवसीय मेले का आयोजन।।
दो टूक : लखनऊ के निगोहां गांव में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से निगोहां कस्बे में हांथी, घोडा, पालकी से आज राम बरात निकाली जाएगी। साथ ही मंदिर परिसर में दो दिवसीय मेले का आयोजन भी होगा। 
विस्तार :
मेला प्रबन्धक लक्ष्मीकांत तिवारी व अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संकट मोचन हनुमान मंदिर पर शुक्रवार से दो दिनों का आयोजन होगा जिसमे रामलीला व राम बरात का आयोजन किया जाएगा साथ ही देर शाम से
भव्य दीपोत्सव, आतिशबाजी ,धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर होगा। शुक्रवार दोपहर से भगवान श्री राम की बरात हनुमान मन्दिर से निकाली जाएगी जिसकी भी पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल भी मौजूद रहेगा।