लखनऊ :
दिरहम के नाम पर ठगी वाली महिला टप्पेबाज साथी संग गिरफ्तार,गई जेल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना मदेयगंज पुलिस टीम ने दिरहम के नाम पर दुकानदार से लाखों रुपए ठगी करने वाली महिला समेत साथ को गिरफ्तार कर उसके पास नगदी और दिरहम बरामद किया।
लखनऊ मे किराये के मकान में रहकर ठगी करने का काम करता है पकड़े गए शातिर ठगो ने पूछताछ मे नौबस्ता और अलीगंज में दो अलग-अलग घटनाओं का भी खुलासा किया है।
विस्तार :
DCP मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि थाना मदेयगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शातिर टप्पेबाजों असलम (24) और फरजाना बेगम उर्फ काजल शेख (44) को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी दिरहम के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे। दोनो पहले दुकानदारों को विश्वास में लेकर 100 दिरहम का नोट दिखाया और अधिक मात्रा में दिरहम कम दाम में देने का लालच देकर बड़ी रकम ठग ली।
◆ घटनाक्रम के मुताबिक दिनांक 28 नवंबर 2024 को अलीगंज निवासी अब्बुल हसन की दुकान पर पहुंचकर इन आरोपियों ने 3 लाख रुपये लेकर अखबार से भरा बैग थमा दिया। इसी प्रकार 21 नवंबर को नौबस्ता खुर्द निवासी प्रेमप्रकाश सक्सेना से 30,000 रुपये ठगे गए।
28.11.2024 को अब्बुल हसन पुत्र स्व० वजहूल कमर निवासी 532/531 बनारसी टोला अलीगंज लखनऊ की दुकान पर स्कूटी सवार एक महिला व एक युवक द्वारा कुछ सामान खरीदकर दुकानदार से बातचीत कर उनको विश्वास मे लेकर 100 दिरहम का एक नोट देकर अपनी व्यक्तिगत समस्या बताकर 100 दिरहम को कम पैसे मे बेचने का झांसा दिया और दुकानदार को कहा है कि हमारे पास इसी प्रकार के काफी मात्रा मे दिरहम है, जो हम तुमको कम पैसों में दे देंगे। जब दुकानदार को विश्वास हो गया तो एक दूसरे से मो०नं० आदान प्रदान करके अपनी बतायी जगह पर बुलाकर दुकानदार से 3 लाख रुपया लेकर उसके बदले एक बैग मे दिरहम की चौडाई मे गोलाई मे फोल्ड अखबार देकर धोखाधडी व टप्पेबाजी कर फरार हो गये। इसी प्रकार दिनांक 21.11.2024 को भी दुकानदार प्रेमप्रकाश सक्सेना पुत्र स्व० रामगोपाल शरण सक्सेना निवासी - 615/पी/53ए गायत्री नगर नौबस्ता खुर्द थाना मडियाँव जनपद लखनऊ की दुकान पर जाकर एक महिला द्वारा दुकानदार प्रेमप्रकाश सक्सेना को 100 दिरहम का नोट दिखाकर इसी प्रकार विश्वास मे लिया। फिर एक युवक व महिला द्वारा दुकानदार प्रेम प्रकाश सक्सेना से 30000/ रुपये लेकर दिरहम देने के बदले एक बैग में दिरहम की चौडाई मे गोलाई मे फोल्ड अखबार देकर धोखाधडी व टप्पेबाजी कर स्कूटी से फरार हो गये।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) रवीना त्यागी के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त नेहा त्रिपाठी और प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पक्का पुल के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 20,250 रुपये, 200 दिरहम (100-100 के दो नोट), घटना में प्रयुक्त स्कूटी (UP32JH7345) और कीपैड मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों पर धारा 318(4)/303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं और विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय दुकानदारों में राहत है।
पुलिस ने दो मुकदमों का किया खुलासा।
1-मु0अ0सं0 164/2024 धारा 318(4)/303(2)/317(2) बीएनएस थाना मदेयगंज लखनऊ
2-मु0अ0सं0 166/2024 धारा 318(4)/303(2)/317(2) बीएनएस थाना मदेयगंज लखनऊ।
किराए पर रहकर टप्पेबाजी:
पुलिस पूछताछ मे पकड़े गए टप्पेबाज ने अपना नाम असलम और महिला ने फरजाना बेगम उर्फ काजल शेख बताया
जो पूर्वी दिल्ली के मदरसा वाली गली रानी गार्डनगीता कालोनी शास्त्रीनगर के रहने वाले है लखनऊ के निशातगंज महानगर मे किराए के मकान मे रहकर ठगी का काम करते है।
बरामदगी-
पकडे गए टप्पेबाजों के पास से बरामद हुए 20,250/रुपये,200 दिरहम (100 दिरहम के 02 नोट),स्कूटी UP32JH7345 व कीपैड मोबाइल (जिसको घटना के समय दुकानदार से बात करने में प्रयोग किया गया था)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
इस्पेक्टर राजेश सिंह, उ0नि0 हरिश्चन्द्र यादव, उ0नि0 सकीना खान, उ0नि0 रामदास, उ0नि0 सविता, का0 अवधेश यादव थाना मदेयगंज लखनऊ शामिल रहे। वहीं सर्विलांस सेल हजरतगंज से उ0नि0 अभिनेन्द्र सिंह, हे0का0 अखिलेश कुमार सिंह, हे0का0 आशीष मिश्रा, हे0का0 शरीफ खान, हे0का0 शालिनी, का० बलवन्त कुमार शामिल रहे।
◆DCP सेण्ट्र जोन रवीना त्यागी ने आम जनमानस से की अपील।