शनिवार, 21 दिसंबर 2024

लखनऊ :चोरी की बुलेट बाइक संग जंगल मे रहता था युवक हुआ गिरफ्तार।||Lucknow:A young man who lived in the jungle with a stolen bullet bike was arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
चोरी की बुलेट बाइक संग जंगल मे रहता था युवक हुआ गिरफ्तार।।
●पब्लिक ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के साउथ सिटी पुलिस चौकी अंतर्गत वृन्दावन योजना के सेक्टर - 7 डी
के पास जंगल में बुलेट बाइक के साथ रह रहे युवक को देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। देखने वाले ने बताया कि दो युवक जंगल में चाय पी रहे हैं लेकिन वहां पहुंचने पर एक ही युवक मिला।जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।पुलिस ने युवक को हिरासत मे लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। इसके साथी की तलाश कर रही है।
विस्तार
बता दे - थाना पीजीआई के वृन्दावन योजना सेक्टर 7डी में रहने वाले अशोक गुप्ता व धीरज शर्मा शुक्रवार सुबह 6 बजे सोकर उठे तो अपनी बाइक से पेट्रोल चोरी हुआ देख पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखा । सीसीटीवी फुटेज में जैकेट पहना एक युवक बाइक से पेट्रोल निकालता साफ दिखाई दे रहा था । सीसीटीवी फुटेज में युवक को पेट्रोल निकलता देख पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया इसी दौरान सुबह करीब नौ बजे एक स्थानीय निवासी ने देखा कि पास में स्थित जंगल के बीच दो युवक बैठ कर चाय पी रहे है जिसमें एक युवक का हुलिया सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्ध युवक से मेल खा रहा था । स्थानीय निवासी की सूचना पर जंगल पहुंचे दर्जनों स्थानीय लोगों ने संदिग्ध युवक से पूछताछ कर पेट्रोल चोरी करने की पुष्टि के बाद मौके से बरामद बुलेट बाइक और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया । 
स्थानीय निवासी संदीप मिश्रा ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची कंट्रोल रूम पुलिस व साउथ सिटी चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार पकड़े गए संदिग्ध युवक को अपने साथ साउथ सिटी पुलिस चौकी ले गए । जहां पूंछतांछ में संदिग्ध युवक ने पेट्रोल चोरी व चोरी की बुलेट व बाइक की बात को स्वीकारते हुए अपना नाम विकास दीक्षित निवासी निवासी रकाबगंज थाना वजीरगंज लखनऊ के रूप में बताया, वर्तमान में वह वृंदावन योजना के सेक्टर - 8ए स्थित मकान संख्या - 145 में अपने भाई प्रिंस दीक्षित संग किराए के मकान में रहता है । भाई प्रिंस से विवाद की वजह से वह वृंदावन योजना के सेक्टर - 7 डी स्थित मकान संख्या 191 में रहने वाले अपने करीबी दोस्त व पेशे से प्रॉपर्टी डीलर के साथ उसके घर में ही खाता और रहता है।
नितिन के इशारे पर करता है चोरी
गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह नितिन के इशारे पर ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है  पूंछतांछ के बाद चौकी पर मौजूद पुलिस के जवानों ने फोन कर नितिन को चौकी बुलाया लेकिन लंबी वार्ता के बाद बिना किसी कार्रवाई के पुलिस ने नितिन को छोड़ दिया जब कि पकड़े गए युवक ने नितिन को ही सरगना बताया है।
बुलेट बाइक के साथ फोटो-
◆ इस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि जानता के सहयोग से एक दो पहिया वाहन चोर विशाल दीक्षित को पकड़ा गया है जिसके पास से चोरी की बुलेट और एक बाइक बरामद हुई है। बुलेट कालिंदी के पास एक गेस्ट हाउस चोरी किया था जिसका नम्बर प्लेट हटाकर दिया था। पूछताछ मे इसके एक और साथ का नाम प्रकाश मे आया है जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार युवक के विरुद्व आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।।

गिरफ्तार युवक